Wednesday, July 3, 2024
Homeटॉप न्यूजCopa America 2024 के लिए अर्जेंटीना की टीम घोषित, मेसी होंगे कप्तान

Copa America 2024 के लिए अर्जेंटीना की टीम घोषित, मेसी होंगे कप्तान

ब्यूनस आयर्स (हि.स.)। अर्जेंटीना ने सोमवार को कोपा अमेरिका 2024 के लिए अपनी अस्थायी टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व लियोनेल मेसी करेंगे।

अर्जेंटीना, जो मौजूदा चैंपियन के रूप में कोपा अमेरिका में प्रवेश कर रहा है, टूर्नामेंट से पहले क्रमशः 9 और 14 जून को इक्वाडोर और ग्वाटेमाला से दोस्ताना मैच खेलेगा। इन मैचों के बाद 29 सदस्यीय टीम को अंततः घटाकर 26 कर दिया जाएगा, टूर्नामेंट की आयोजन संस्था दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ने इस महीने टीम का आकार 23 से बढ़ाकर 26 कर दिया है।

टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, मेसी ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को 1-0 से हराकर एल्बीसेलेस्टे के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीती। उस गेम में गोल करने वाले खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने भी अब 36 वर्ष के होने के बावजूद टीम में जगह बना ली है।

टीम में तीन लीग विजेता, जूलियन अल्वारेज़, लुटारो मार्टिनेज और एक्सक्विएल पलासियोस शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः तीन अलग-अलग देशों, इंग्लैंड (मैनचेस्टर सिटी), इटली (इंटर मिलान) और जर्मनी (बायर लीवरकुसेन) में शीर्ष डिवीजन जीता है।

2022 में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप दिलाने वाले मेसी पिछले महीने तक हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने संकेत दिया था कि वह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने देश के लिए खेलना जारी रखना चाहेंगे।

अर्जेंटीना को ग्रुप ए में पेरू, चिली और कनाडा के साथ रखा गया है। अर्जेंटीना की टीम 20 जून को जॉर्जिया के मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

अर्जेंटीना की टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: फ्रेंको अरमानी, गेरोनिमो रूली, एमिलियानो मार्टिनेज।

डिफेंडर्स: गोंजालो मोंटिएल, नहुएल मोलिना, लियोनार्डो बलेरडी, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, लुकास मार्टिनेज, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैग्लियाफिको, वैलेन्टिन बारको।

मिडफील्डर: गुइडो रोड्रिग्ज, लिएंड्रो पेरेडेस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, रोड्रिगो डी पॉल, एक्सक्विएल पलासियोस, एंज़ो फर्नांडीज, जियोवानी लो सेल्सो।

फॉरवर्ड: एंजेल डि मारिया, वैलेन्टिन कार्बोनी, लियोनेल मेसी, एंजेल कोरिया, एलेजांद्रो गार्नाचो, निकोलस गोंजालेज, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज़।

टॉप हेडलाइंस

लोगों ने हमें पूरे भरोसे और दृढ़ विश्वास के साथ दिया है तीसरा जनादेश:...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति...

मॉडल सिल्क टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा नर्मदापुरम का मढ़ई रेशम उत्पादन...

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने बुधवार को नर्मदापुरम जिले के मढ़ई रेशम उत्पादन केन्द्र, सारंगपुर का निरीक्षण किया।...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर-2024

जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने...

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...

एमपी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहायक यंत्री मैडम तो खुशी से झूमे...

मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त की टीम ने एक महिला सहायक यंत्री को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लाेकायुक्त के अनुसार ठेकेदार...

बजट में किसान, युवा, गरीब, महिला सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यानः...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में...