Sunday, September 8, 2024
Homeटॉप न्यूजमुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, सीट सेयरिंग पर...

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, सीट सेयरिंग पर हुई बात

रांची (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रविवार को दिल्ली में मुलाकात की। खड़गे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और झारखंड के नेताओं के साथ मिलकर हमने तानाशाही सरकार से लड़ने का संकल्प लिया। हम झारखंड में प्रगतिशील जनकल्याणकारी पर सामाजिक न्याय की यात्रा जारी रखेंगे।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं, आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप ,संवर्धन योजना, फुलो- झानो आशीर्वाद योजना, साइकिल के लिए डीबीटी, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी दी।

इस दौरान कांग्रेस के झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो के विनोद पांडे, सुप्रिया भट्टाचार्य और सुदीव्य सोनू ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।

सीट शेयरिंग पर हुई सकारात्मक बातचीत

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर एलायंस कमेटी के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई। बैठक में सभी सीट पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द होगी। एलायंस कमेटी आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता एकजुट का परिचय देते हुए सभी 14 के 14 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो के सुदीव्य सोनू सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे सहित अन्य शामिल थे।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर