Saturday, July 6, 2024
Homeटॉप न्यूजडीआरडीओ ने एचएएल को सौंपा तेजस एमके-1ए का एयर ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल

डीआरडीओ ने एचएएल को सौंपा तेजस एमके-1ए का एयर ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल

नई दिल्ली (हि.स.)। डीआरडीओ की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने शुक्रवार को एलसीए तेजस एमके-1ए के लिए स्वदेशी लीडिंग एज एक्चुएटर्स और एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को सौंप दिया है। इसे वैमानिकी प्रौद्योगिकियों में ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में महत्वपूर्ण छलांग माना जा रहा है। एचएएल ने वायु सेना के लिए दिए गए पहले ऑर्डर के 83 एलसीए तेजस एमके-1ए विमानों का उत्पादन करने की तैयारी पहले ही कर ली है।

डीआरडीओ के मुताबिक एलसीए तेजस का सेकेंडरी फ्लाइट कंट्रोल अत्याधुनिक सर्वो वाल्व आधारित इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक सर्वो एक्चुएटर्स और कंट्रोल मॉड्यूल से लैस है, जिसमें लीडिंग एज स्लैट्स और एयरब्रेक शामिल हैं। सर्वो एक्चुएटर्स और नियंत्रण मॉड्यूल अद्भुत डिजाइन, सटीक विनिर्माण, असेंबली और परीक्षण की विशेषता रखते हैं। यह एडीए की निरंतर खोज और स्वदेशी तकनीकी कौशल का परिणाम हैं।

हैदराबाद की रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) और बेंगलुरु की सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (सीएमटीआई) के साथ सहयोग करके एडीए इन प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना बना रहा है। लीडिंग एज एक्चुएटर्स और एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल्स के लिए उड़ान परीक्षणों के सफल समापन ने उत्पादन मंजूरी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है, जिससे एलसीए तेजस के एमके-1ए संस्करण को लैस किया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण घटकों का उत्पादन लखनऊ के एचएएल में सहायक उपकरण प्रभाग में चल रहा है, जो भारत की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। इस प्रयास में गोदरेज एयरोस्पेस सहित सार्वजनिक और निजी उद्योगों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए एडीए, आरसीआई, एचएएल, सीएमटीआई और सभी भाग लेने वाले उद्योगों की पूरी टीम को बधाई दी।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना, आज भी कई जिलों में...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मानूसन की गतिविधयां तेज हो गई है। प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से पूरा प्रदेश...

क्रेडिट ब्यूरो सिबिल करेगा महिला उद्यमियों को सशक्त, महिला उद्यमिता मंच के साथ किया...

महिला उद्यमिता मंच (डबल्यूईपी) और ट्रांसयूनियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सीआईबीआईएल) द्वारा शुरू किया गया क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम मानव संसाधन सशक्तिकरण सोसाइटी (एसईएचईआर),...

Union Health Minister JP Nadda delivers keynote address at the 33rd PMNCH Board Meeting...

The 33rd Partnership for Maternal, Newborn &Child Health (PMNCH) board meeting commenced on 4th July’2024 in Geneva, Switzerland. The meeting will conclude on 5th July’2024. Delivering the keynote...

किफायती रेल यात्रा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, अगले दो वर्षों में बनाए जायेंगे 10,000...

केन्द्रीय रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान सभा को संबोधित...

हर तीसरा भारतीय फैटी लीवर से प्रभावित, ये मधुमेह और मेटाबॉलिक विकारों का कारण:...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर तीसरे भारतीय का यकृत वसायुक्त है, जो टाइप 2 मधुमेह और अन्य चयापचय संबंधी विकारों का...

मध्यप्रदेश में आसानी से बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार ने गठित की समिति

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के सरलीकरण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। अपर...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ...

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के...

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद,...

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब लोग मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आवासीय...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर: नाविकों को आपदा मित्र के रूप में किया जायेगा तैनात, बनेंगे...

आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित...