Wednesday, July 3, 2024
Homeटॉप न्यूजआईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित शर्मा को मिली कमान

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है, जिसकी कमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। टीम में चार अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टीम में चैंपियन भारत के छह खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं।

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों कप्तान राशिद खान,फजलहक फारुकी और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया को मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्ट्जे को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।

रोहित प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने आठ पारियों में 257 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में उनका प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा, उन्होंने इन मैच में केवल 41 गेंदों पर 92 रन बनाए, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 57 रन जोड़े।

उनके साथ अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज शीर्ष क्रम में शामिल हैं, जो भारतीय ओपनर से ज़्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

रहमानुल्लाह ने 281 रन बनाए, जिससे अफ़गानिस्तान अपने इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा, उन्होंने तीन मैचों में अर्धशतक बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनके 60 रन अफगानिस्तान को सुपर 8 से आगे ले जाने में अहम साबित हुए।

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 38 की औसत से 228 रन बनाए, जिसमें अफ़गानिस्तान के खिलाफ जीत में 53 गेंदों में 98 रन की पारी भी शामिल है।

टीम में दूसरे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, खास तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 रन की पारी खेली और सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 53 रन बनाए।

5वें नंबर पर टीम में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्हें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद शामिल किया गया है। स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया और 40 से अधिक की औसत और 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट भी चटकाए।

भारत से अगला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 48 की औसत से 144 रन बनाए, साथ ही गेंद से 11 विकेट लिए और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अंतिम ओवर फेंका।

उनके साथी अक्षर पटेल ने भी बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को फाइनल में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया, जहां उन्होंने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि 23 रन देकर तीन विकेट लेकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत सुनिश्चित की।

वहीं, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और कप्तान राशिद खान ने कैरेबियाई मैदान पर 12.78 की औसत और छह से थोड़ी अधिक की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

उनके बाद जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह उनका स्पेल था जिसने फाइनल को भारत की ओर मोड़ दिया और उन्होंने 4.17 की उल्लेखनीय इकॉनमी रेट के साथ 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए।

एकादश में अंतिम भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने अपने दूसरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनके 17 विकेट किसी भी खिलाड़ी के संयुक्त रूप से सबसे अधिक थे, जिसमें फाइनल में 20 रन देकर दो विकेट शामिल हैं।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी, एकादश में अंतिम खिलाड़ी हैं, अर्शदीप के विकेटों की बराबरी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 17 रन देकर चार विकेट लेने की बदौलत उन्होंने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया।

उपविजेता दक्षिण अफ्रीका से टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्ट्जे को शामिल किया गया है, जिन्होंने प्रोटियाज के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13.40 की औसत और छह से कम की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए।

चयन पैनल में कमेंटेटर हर्षा भोगले, इयान बिशप और कैस नायडू और आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान शामिल थे।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान) – भारत, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) – अफगानिस्तान, निकोलस पूरन – वेस्टइंडीज, सूर्यकुमार यादव – भारत, मार्कस स्टोइनिस – ऑस्ट्रेलिया, हार्दिक पांड्या – भारत, अक्षर पटेल – भारत, राशिद खान – अफगानिस्तान, जसप्रीत बुमराह – भारत, अर्शदीप सिंह – भारत, फजलहक फारूकी – अफगानिस्तान। 12वां खिलाड़ी: एनरिक नॉर्ट्जे – दक्षिण अफ्रीका

टॉप हेडलाइंस

तुम्हारे पसंद की साड़ी: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा सुनों,ज़रा देखो नाखिलखिलाती धूपगुनगुनाती शाममचलती ये रात एहसासों की ज़मीखुला आसमांटिमटिमाते जुगनूचमकते सितारेपुकारे वो चंदा आँखों का ये काजलबहके जुल्फों का बादलछनछनाती पायलमुस्कुराती ये बिंदियाँहाथों...

एमपी में मानसूनी बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की...

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...