Tuesday, July 2, 2024
Homeटॉप न्यूजभारत बना टी20 विश्व कप चैम्पियन, फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को...

भारत बना टी20 विश्व कप चैम्पियन, फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

बारबाडोस (हि.स.)। वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत टी20 क्रिकेट में दूसरी बार विश्व विजेता बना है। 13 साल के सूखे को समाप्त करते हुए भारतीय टीम चैम्पियन बनी है। इससे पहले वर्ष 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट में टीम चैम्पियन बनी थी जबकि वर्ष 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

भारत की ओर से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। फिर कप्तान एडेन मार्करम भी 4 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 58 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी कराई। तभी स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को चौथा झटका डि कॉक के रूप में लगा, जिन्होंने 39 रन की पारी खेली। इसके बाद हेनरिक कलासेन ने तेजतर्रार 52 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद की। आखिर में डेविड मिलर ने 21 रन की जूझारू पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय दक्षिण अफ्रीका रन चेज में आगे चल रही थी। टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे, यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। वहीं अक्षर पटेल को विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। उन्होंने बेहतरीन साथ अक्षर पटेल का मिला, जिन्होंने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा को एक-एक सफलता मिली।

टॉप हेडलाइंस

केंद्र सरकार व्यवसाय विकास और नवोन्मेषण के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध:...

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हैदराबाद में उद्योग जगत के हितधारकों और अग्रणी व्यक्तियों के साथ परस्पर बातचीत की। इस लोकसंपर्क कार्यक्रम...

घरेलू कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 18 दिनों की आवश्यकताओं...

देश के घरेलू कोयला आधारित (डीसीबी) थर्मल पावर प्लांट्स (टीपीपी) में 29 जून 2024 तक कोयले का स्टॉक 44.46 मीट्रिक टन है, जो वर्तमान खपत के स्तर...

जैविक खेती के लिये लाभकारी फफूंद है ट्राइकोडर्मा, मिट्टी की सेहत सुधारने में निभाता...

ट्राइकोडर्मा एक लाभकारी फफूंद है जो मिट्टी में मौजूद रहता है। यह पौधों की जड़ के आस-पास पनपता है और इसका उपयोग मुख्य रूप...

नृत्य और नाट्यशास्त्र समन्वय की नयी उम्मीद हैं मेधाविनी वरखेड़ी

शिक्षा और संस्कृति से समृद्ध परिवार में जन्मी सुश्री मेधाविनी वरखेड़ी भरतनाट्यम की अत्यन्त प्रतिभावान युवा नृत्यांगना हैं और अपने नाम के ही अनुरूप...

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 की आवश्‍यकता और तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता कर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को बताया। उन्‍होंने...

गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, राजस्व संग्रहण और शिकायत निवारण के लिए गंभीर रहें बिजली अधिकारी: प्रबंध...

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर सोमवार को इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। अमित...

माता-पिता की सेवा कर सके बिजली कर्मी बेटा, इसलिए जल्द लागू की जाए गृह...

घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर परिवार के लिए कमाने वाला बेटा ही जब अपने परिवार के साथ नहीं रह पाता और अपने बूढ़े माता-पिता...

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने ग्रहण किया थलसेना के उपप्रमुख का पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने आज 1 जुलाई 2024 भारतीय सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। वे लखनऊ स्थित मध्य कमान...

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के इंजीनियरों और कार्मिकों की सफलता, बना नया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (एसएसटीपीपी खंडवा) के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए...