Saturday, July 6, 2024
Homeटॉप न्यूजकुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम की...

कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम की घोषणा

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने गुरुवार को 6 जून को कुवैत के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए 27 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

कुल 32 खिलाड़ी भुवनेश्वर में शिविर में प्रशिक्षण कर रहे थे, जिनमें से फुरबा लाचेनपा, पार्थिब गोगोई, इमरान खान, मुहम्मद हम्माद और जितिन एमएस को शिविर से रिलीज कर दिया गया।

स्टिमक ने एआईएफएफ के हवाले से कहा, “वे सभी बहुत पेशेवर और मेहनती थे। उनके बीच प्रतिस्पर्धा वास्तव में कड़ी है, खासकर जितिन और पार्थिब के पदों पर। पार्थिब और हम्माद को कुछ दिन पहले मामूली चोटें लगी थीं और उन्हें 7-14 दिनों के आराम की जरूरत होगी।”

बाकी खिलाड़ी 29 मई तक भुवनेश्वर में ट्रेनिंग करते रहेंगे, जिसके बाद वे कोलकाता जाएंगे।

ग्रुप ए के अपने आखिरी दो मैचों में 11 जून को कतर से भिड़ने से पहले भारतीय टीम 6 जून को विवेकानन्द युबा भारती क्रिरंगन में कुवैत से भिड़ेगी।

भारत वर्तमान में चार मैचों में चार अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है।

समूह की शीर्ष दो टीमें फीफा विश्व कप क्वालीफायर के राउंड 3 के लिए क्वालीफाई करेंगी और एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 में अपनी जगह पक्का करेंगी।

कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारत की 27 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ।

डिफेंडर: अमेय रानावाडे, अनवर अली, जय गुप्ता, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, नरेंद्र, निखिल पुजारी, राहुल भेके, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, एडमंड लालरिंडिका, जेकसन सिंह थौनाओजम, लालियानजुआला चांगटे, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरेम, नंदकुमार सेकर, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजम।

फॉरवर्ड: डेविड लालह्लानसंगा, मनवीर सिंह, रहीम अली, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह।

टॉप हेडलाइंस

हर तीसरा भारतीय फैटी लीवर से प्रभावित, ये मधुमेह और मेटाबॉलिक विकारों का कारण:...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर तीसरे भारतीय का यकृत वसायुक्त है, जो टाइप 2 मधुमेह और अन्य चयापचय संबंधी विकारों का...

मध्यप्रदेश में आसानी से बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार ने गठित की समिति

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के सरलीकरण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। अपर...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ...

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के...

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद,...

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब लोग मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आवासीय...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर: नाविकों को आपदा मित्र के रूप में किया जायेगा तैनात, बनेंगे...

आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित...

बिजली अधिकारियों को एमडी के निर्देश: शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में...

बिजली कंपनी के एमडी ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में गंभीरता बरतें।...

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय...

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक...

जबलपुर की जिला पंचायत सीईओ ने मिशन कर्मियों को दिए निर्देश, लखपति दीदी योजना...

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं...

सीएम डॉ. यादव ने चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के खाते में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89...