Monday, July 8, 2024
Homeटॉप न्यूजमध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी की अभिनव पहल, भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी की अभिनव पहल, भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को मिला रोजगार

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा विद्युत गृहों की सुरक्षा हेतु भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हो चुके सैनिकों को रोजगार देने की अभिनव पहल की है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के इस निर्णय से जहां देश के पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार प्राप्त हुआ है, वहीं विद्युत गृहों की सुरक्षा व चौकसी पूर्व की तुलना में बेहतर हो गई। 

भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के माध्यम से मिले सैनिक

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोपाल को रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय से समय समय पर जारी होने वाली दरों पर प्रतिदिन 633 सुरक्षा सैनिकों की तैनाती का आदेश जारी किया है। इस आदेश के पश्चात् पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृहों में पूर्व सैनिकों की तैनाती प्रारंभ हो गई। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को अपने ताप व जल विद्युत गृहों की सुरक्षा के लिए लगभग 800 पूर्व सैनिकों की आवश्यकता है।

206 बंदूकधारी सैनिक मुस्तैदी से संभाल रहे सुरक्षा

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल वि़द्युत गृहों की सुरक्षा के लिए वर्तमान में 450 पूर्व सैनिक तैनात किए गए हैं। इसमें 206 बंदूक से लैस हैं। वर्तमान में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में सुपरवाइजर सहित 181, संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 53, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया में 33, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 71, टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर में 59, जल विद्युत परियोजना मरहीखेड़ा में 12, पेंच जल विद्युत गृह तोतलाडोह में 12, राजघाट जल विद्युत गृह चंदेरी व रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी में 3-3 और गांधीसागर जल विद्युत गृह में 20 सुरक्षा सैनिक मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया की आवासीय परिसर और प्लांट में कार्यरत महिला कार्मिकों की सहूलियत के लिए सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से आठ महिला सुरक्षा सैनिकों को नियुक्त किया गया है।

नि:शुल्क आवास की व्यवस्था

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए नि:शुल्क आवास व्यवस्था की गई है। ऐसे सैनिक जो परिवार के साथ रहना चाहते हैं, उन्हें न्यूनतम दरों पर कंपनी के एकल आवास आवंटित किए जा रहे हैं।

भारतीय सेना के शारीरिक रूप से सक्षम पूर्व सैनिक जो मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के विद्युत गृहों में अपनी सेवा देना चाहते हैं, वे जिला सैनिक कल्याण समिति की शाखा से सम्पर्क कर पुनर्रोजगार पा सकते हैं।

टॉप हेडलाइंस

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त अध्यापक-शिक्षक संवर्ग करेगा आंदोलन

एमपी के अनेक संभाग और जिलों में सरकार के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विगत छः सात वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों,...

70 लाख की वसूली के लिए बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 16...

बिजली कंपनी ने 70 लाख की वसूली के लिए बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए,  साथ ही...

एमपी में शिक्षकों के एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये आवेदन 15...

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण (अग्रेंजी भाषा) प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के...

जबलपुर प्रशासन ने अमान्य की निजी स्कूलों की फीस वृद्धि, जिला समिति ने निर्धारित...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शहर के शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश...

औपचारिकताओं की कमी से कार्य में नहीं होना चाहिए विलंब: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की...

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर मिलेगी निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी, कई स्थानों पर मिलेगा 5G नेटवर्क

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने अमरनाथ यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की...

रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अगले तीन दिनों के लिए...

तेरा ज़िक्र: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा कुछ बातों का ज़िक्र सरेआम कर दियादिल ने तुझे चाहा तेरे नाम कर दिया वो एक लम्हा नजरों की गुस्ताखी रहीआँखों ने देखते ही...

मध्‍यप्रदेश में सक्रिय हुईं तीन मौसम प्रणालियां, कई ज‍िलों में रुक-रुक कर होती रहेगी...

भोपाल (हि.स.)। मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों सहित ग्‍वालियर-चंबल संभाग में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट...