Wednesday, July 3, 2024
Homeटॉप न्यूजलोकसभा चुनाव ने भाजपा की केंद्रीय राजनीति के लिए मध्य प्रदेश से...

लोकसभा चुनाव ने भाजपा की केंद्रीय राजनीति के लिए मध्य प्रदेश से दे दिए कई नए नेता

भोपाल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 जहां एक ओर राजनीति में कई बड़े बदलाव करने वाला साबित हुआ है, वहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में भी इसने नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का 29 लोकसभा क्षेत्रों में विजय प्राप्त करना है तो दूसरी तरफ भाजपा ने इस चुनाव में कई नए नेताओं को राष्ट्रीय राजनीति और राज्य की भविष्य की होने वाली राजनीति के लिए पैदा कर दिया है। इन नए नेताओं को लेकर अब देखना यह होगा कि भविष्य में कौन लंबी पारी खेलते हैं और राजनीति व संगठन के शीर्ष पदों पर लंबे समय तक अपने को बनाए रख पाता है। इनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या है।

दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण जीत जो अब तक की मानी जा रही है, वह छिंदवाड़ा से बंटी साहू का भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीतना है। हालांकि वह पहले दो बार मप्र विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए अपने प्रयास कर चुके हैं, लेकिन छिंदवाड़ा कांग्रेस के अभेद्य किले के रूप में रहा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां की सातों विधानसभा सीट पर जीत मिली थी। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सातों सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं थी, किंतु एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें बड़ी सफलता 2024 में आकर हाथ लगी। वे कांग्रेस के नकुल नाथ को एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव हराने में कामयाब रहे । यह विवेक बंटी साहू की ही नहीं बल्कि कहना होगा कि मध्य प्रदेश एवं भारतीय राजनीति क्षेत्र में भी भाजपा की बड़ी जीत मानी जा सकती है।

उसके बाद जिन अन्य नेताओं का उभार देखने को मिलता है, उनमें जबलपुर में आशीष दुबे, दमोह से राहुल सिंह लोधी, भोपाल से सांसद बने आलोक शर्मा, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, बालाघाट से भारती पारधी, रतलाम से अनीता नागर, चंबल क्षेत्र मुरैना से आए शिवमंगल सिंह तोमर, बुंदेलखंड के सागर संभाग से लता वानखेड़े, नर्मदापुरम से दर्शन सिंह चौधरी, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा का नाम भी इस सूची में जोड़ा जा सकता है। ये सभी वे नेता है, जिनका राष्ट्रीय राजनीति में पहली बार पदार्पण हुआ है। अब ये सभी मप्र से पहली बार बने सांसद बतौर जनप्रतिनिधि संसद में बैठेंगे और अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मध्यप्रदेश में प्रचंड भाजपा की जीत को लेकर राज्य बीजेपी मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल का कहना है कि ” भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश की समस्त 29 सीटों पर विजय परचम लहराने से पुन: प्रमाणित होता है कि ‘एमपी के मन में मोदी बसे हैं’। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की विकास उन्मुखी नीतियाँ, भाजपा के शुभंकर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा जी की उत्कृष्ट व कुशल रणनीति, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी के मार्गदर्शन एवं समस्त सामूहिक नेतृत्व के परिश्रम से मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त हुआ और प्रत्येक सीट पर शानदार कमल खिला। मध्यप्रदेश की जनता द्वारा दिए गए प्रोत्साहन अनरूप भाजपा का संगठन एवं सरकार आगामी 5 वर्ष मध्यप्रदेश में विकास नए आयाम स्थापित करने हेतु संकल्पित है।” वे इन सभी की जीत को इसी के अंदर देखते हैं।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में मानसूनी बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की...

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...