Monday, July 8, 2024
Homeटॉप न्यूजMPPMCL Summer Camp: सरगम से लेकर त्रि‍ताल तक का प्रश‍िक्षण पा रहे...

MPPMCL Summer Camp: सरगम से लेकर त्रि‍ताल तक का प्रश‍िक्षण पा रहे नवोदित गायक और वादक

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला व सांस्कृतिक शि‍विर के अंतर्गत गायन व वादन का प्रश‍िक्षण नये आयाम स्थापित कर रहा है। 19 लड़के व 12 लड़कियां बुनियादी प्रश‍िक्षण अर्जित कर कुशल गायक व वादक बनने की राह पर हैं।

प्रद्युम्न कायंदे, सुरेश मुदिराज व प्रखर ध्रुव प्रश‍िक्षु लड़को व लड़कियों को गायन व वादन की बारीकियों का प्रश‍िक्षण दे रहे हैं। एक माह के प्रश‍िक्षण के उपरांत समापन समारोह में सभी प्रश‍िक्षु सरस्वती वंदना, प्रार्थना, गायन व वादन की जुगलबंदी के साथ तबले की प्रस्तुति देंगे।

गायन के पांच प्रमुख घटक पर विशेष ध्यान

गायन व वादन प्रश‍िक्षण के अंतर्गत संगीत प्रश‍िक्षुओं को सरगम का अभ्यास करवाया जाता है। संगीत प्रश‍िक्षक प्रद्युम्न कायंदे ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षुओं को मूल तत्व नोट्स, स्केल, ताल, लय, माधुर्य, सद्भाव व रूप का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। गायन प्रश‍िक्षक व वरिष्ठ गायक सुरेश मुदिराज ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षण सत्र में गायन के पांच प्रमुख घटक श्वास, पिच, लय, उच्चारण और आवाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अभ्यास से प्रश‍िक्षु अपनी असली आवाज खोजने के लिए महारत हासिल कर रहे हैं। समापन समारोह में प्रस्तुति के लिए सरस्वती वंदना के साथ प्रार्थना-‘हम को मन की शक्त‍ि देना’ की प्रस्तुति के लिए तैयारी की जा रही है। समारोह में भाई-बहिन की जोड़ी गायन व तबले पर जुगलबंदी प्रस्तुत करेगी।

त्रि‍ताल में सामूहिक प्रस्तुति

वादन के प्रश‍िक्षक प्रद्युम्न कायंदे ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षण श‍िविर में गायन के साथ वादन में तबला, हारमोनियम व स‍िंथेसाइजर का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। नवोदित ने तबला वादन में विशेष रूचि प्रगट की है। प्रश‍िक्षण श‍िविर में तबले पर फिंगरिंग के पश्चात् तबला वादन में प्रारंभ‍िक ताल, छह मात्रा के ताल में दादरा, सात मात्रा का रूपक ताल व आठ मात्रा का कहरवा ताल को स‍िखाया जा रहा है। समापन समारोह में नवोदित वादक तबले पर त्रि‍ताल में सामूहिक प्रस्तुति देंगे। नवोदित वादकों द्वारा हारमोनियम व सिंथेसाइजर पर संगत के साथ व‍िश‍िष्ट प्रस्तुति देंगे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि गायन व वादन प्रश‍िक्षण श‍िविर को अच्छा प्रतिसाद मिला है। एक माह के अल्प प्रश‍िक्षण में ही प्रश‍िक्षुओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से सब लोग उत्साहित हैं।

टॉप हेडलाइंस

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त अध्यापक-शिक्षक संवर्ग करेगा आंदोलन

एमपी के अनेक संभाग और जिलों में सरकार के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विगत छः सात वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों,...

70 लाख की वसूली के लिए बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 16...

बिजली कंपनी ने 70 लाख की वसूली के लिए बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए,  साथ ही...

एमपी में शिक्षकों के एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये आवेदन 15...

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण (अग्रेंजी भाषा) प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के...

जबलपुर प्रशासन ने अमान्य की निजी स्कूलों की फीस वृद्धि, जिला समिति ने निर्धारित...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शहर के शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश...

औपचारिकताओं की कमी से कार्य में नहीं होना चाहिए विलंब: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की...

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर मिलेगी निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी, कई स्थानों पर मिलेगा 5G नेटवर्क

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने अमरनाथ यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की...

रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अगले तीन दिनों के लिए...

तेरा ज़िक्र: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा कुछ बातों का ज़िक्र सरेआम कर दियादिल ने तुझे चाहा तेरे नाम कर दिया वो एक लम्हा नजरों की गुस्ताखी रहीआँखों ने देखते ही...

मध्‍यप्रदेश में सक्रिय हुईं तीन मौसम प्रणालियां, कई ज‍िलों में रुक-रुक कर होती रहेगी...

भोपाल (हि.स.)। मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों सहित ग्‍वालियर-चंबल संभाग में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट...