Thursday, July 4, 2024
Homeटॉप न्यूजसेवानिवृत्त हो रहे नियमित लाईनमैनों का विकल्प बन रहे आउटसोर्स कर्मी, समाप्त...

सेवानिवृत्त हो रहे नियमित लाईनमैनों का विकल्प बन रहे आउटसोर्स कर्मी, समाप्त हो ठेकेदारी प्रथा

जबलपुर (लोकराग)। एमपी की बिजली कंपनियों में लगातार सेवानिवृत हो रहे नियमित लाइनमैनों की भरपाई करते हुए उनका विकल्प बनकर पूरी विद्युत व्यवस्था को संभालने वाले आउटसोर्स कर्मियों का शोषण बदस्तूर जारी है। मनुष्य की जगह मशीन समझे जा रहे इन आउटसोर्स कर्मियों से सभी नियमविरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां लोग दोपहर में घर से निकलने में कतरा रहे हैं, वहां ये आउटसोर्स कर्मी एक कॉल पर उपस्थित हो जाते हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के पांचों शहर संभाग के कार्यपालन अभियंताओं से तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर सभी कार्यपालन अभियंताओं ने बताया कि करंट का कार्य करने वाले नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी होने की वजह से विद्युत के कार्य में अवरोध आ रहे हैं। क्योंकि नियमित कर्मी जो लगातार विद्युत मंडल में 30 वर्षों से कार्य करता है, उसको सभी प्रकार के कार्य करने का अनुभव होता है वह बगैर बताए ही अपनी समझदारी से कार्य करके समस्याओं का निराकरण कर लेता है।

अधिकारियों का कहना है कि आउटसोर्स कर्मी को हम ज्यादा नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि उन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार ही नहीं है। वहीं जबलपुर शहर में मकड़ी के जाल से भी घना उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाला सर्विस लाइनों का जाल हो या ट्रांसफार्मर का तेल चेक करना हो, जैसे सभी कार्यों के लिए नियमित कर्मचारियों को कहना नहीं पड़ता, वो स्वतः ही इन कमियों को दूर कर देते हैं, क्योंकि उनके पास पोल पर चढ़कर करंट का कार्य करने आदि के अधिकार मिले हुए हैं। 

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी सर्किल के अंतर्गत पांचों संभाग में उपभोक्ताओं की संख्या 3 लाख 82 हजार है, ट्रांसफार्मर की संख्या 5217 है, सब-स्टेशन की संख्या 56 है, आउटसोर्स कर्मी 778 हैं। नियमित कर्मी केवल 276 हैं, जिन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार है। बाकी 778 आउटसोर्स कर्मियों को करंट का कार्य करने का अधिकार नहीं है। नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी होने से जबलपुर सिटी सर्किल की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, शशि उपाध्याय, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, ख्याली राम, महेश पटेल, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि आउटसोर्स कर्मियों का विद्युत कंपनी में संविलियन कर उन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार देना चाहिए एवं ठेकेदारी प्रथा को हमेशा के लिए समाप्त करना चाहिए।

टॉप हेडलाइंस

लोकसभा एवं राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ संसद सत्र समाप्त

18वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनावों के बाद, लोकसभा का पहला सत्र और राज्यसभा का 264वां सत्र क्रमशः 24 और 27 जून से बुलाया गया...

एसीसी ने डॉ. बी.एन. गंगाधर को नियुक्त किया राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वायत्तशासी बोर्डों के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों की नियुक्ति की है। नियुक्तियां 4...

लोगों ने हमें पूरे भरोसे और दृढ़ विश्वास के साथ दिया है तीसरा जनादेश:...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति...

मॉडल सिल्क टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा नर्मदापुरम का मढ़ई रेशम उत्पादन...

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने बुधवार को नर्मदापुरम जिले के मढ़ई रेशम उत्पादन केन्द्र, सारंगपुर का निरीक्षण किया।...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर-2024

जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने...

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...