Saturday, July 6, 2024
Homeटॉप न्यूजप्रधानमंत्री ऋषि सुनक को झटका, हाउस ऑफ लॉर्ड्स से नहीं पास हो...

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को झटका, हाउस ऑफ लॉर्ड्स से नहीं पास हो सका रवांडा विधेयक

लंदन (हि.स.)। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का महत्वकांक्षी ‘रवांडा विधेयक’ फिर अटक गया। ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बुधवार को इस विधेयक पर मतदान हुआ मगर वह पारित नहीं हो सका। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्यों ने विधेयक में संशोधन की मांग की है।

लंदन के प्रमुख समाचार पत्र ‘द टाइम्स और द संडे टाइम्स’ की एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, इससे पहले भी हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उड़ानों में देरी के मुद्दे पर सुनक की आलोचना हो चुकी है। अब रवांडा बिल पर उन्हें एक और झटका लगा है। उन्होंने सांसदों से इस विधेयक पर एकजुट होने का अनुरोध किया था। सरकार का कहना है कि रवांडा विधेयक का उद्देश्य ब्रिटेन में इंग्लिश चैनल से अवैध रूप से आने वाले शरणार्थियों को रोकना है। पिछले साल इंग्लिश चैनल से 29,437 लोग ब्रिटेन पहुंचे थे। इस बीच विपक्षी नेताओं के साथ सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ नेताओं ने भी विधेयक में संशोधन करने का समर्थन किया है।

इसका मकसद

रवांडा विधेयक के तहत ब्रिटेन की सरकार शरण लेने वाले लोगों को रवांडा भेजेगी। वहां से वे ब्रिटेन में शरण पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। शरणार्थियों के लिए ब्रिटेन की सरकार ने रवांडा को साल 2023 के अंत में 24 करोड़ पाउंड का भुगतान किया था।

दो साल से अधर में

रवांडा विधेयक का ऐलान अप्रैल 2022 में बोरिस जॉनसन की सरकार के दौरान किया गया था। पिछले साल नवंबर में ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने इस विधेयक पर कहा था कि ब्रिटेन में शरण मांगने वाले लोगों के लिए रवांडा सुरक्षित देश नहीं है। इसके बाद सुनक सरकार ने दिसंबर में ‘सेफ्टी ऑफ रवांडा विधेयक’ सदन में पेश किया। अगर यह विधेयक ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स से पास हो गया होता तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला बायपास हो जाता।

लेबर पार्टी का रुख

विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी इस विधेयक के विरोध में है। उसने ऐलान किया है कि अगर विधेयक पारित भी हो जाता है तो इसे सत्ता में आने पर वापस लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में अगले साल जनवरी में आम चुनाव होना है।

टॉप हेडलाइंस

किफायती रेल यात्रा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, अगले दो वर्षों में बनाए जायेंगे 10,000...

केन्द्रीय रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान सभा को संबोधित...

हर तीसरा भारतीय फैटी लीवर से प्रभावित, ये मधुमेह और मेटाबॉलिक विकारों का कारण:...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर तीसरे भारतीय का यकृत वसायुक्त है, जो टाइप 2 मधुमेह और अन्य चयापचय संबंधी विकारों का...

मध्यप्रदेश में आसानी से बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार ने गठित की समिति

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के सरलीकरण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। अपर...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ...

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के...

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद,...

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब लोग मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आवासीय...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर: नाविकों को आपदा मित्र के रूप में किया जायेगा तैनात, बनेंगे...

आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित...

बिजली अधिकारियों को एमडी के निर्देश: शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में...

बिजली कंपनी के एमडी ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में गंभीरता बरतें।...

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय...

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक...

जबलपुर की जिला पंचायत सीईओ ने मिशन कर्मियों को दिए निर्देश, लखपति दीदी योजना...

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं...