Sunday, July 7, 2024
Homeटॉप न्यूजटी20 विश्व कप जीतने के बाद दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर...

टी20 विश्व कप जीतने के बाद दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बधाई देने वाले तख्तियां पकड़े और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सैकड़ों प्रशंसक विजयी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए।

इस बीच, बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “यह घर है #टीमइंडिया।”

गुरुवार शाम को टीम के मुंबई के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इसके बाद टीम एक ओपन बस रोड शो में हिस्सा लेगी, जिसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा। भारतीय टीम को आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इससे पहले, विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय प्रशंसकों को एक विशेष संदेश दिया, जिसमें उन्होंने गुरुवार को मरीन ड्राइव और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विजय परेड में शामिल होने के लिए उत्साही समर्थकों को आमंत्रित किया, ताकि मेन इन ब्लू की आईसीसी टी20 विश्व कप की जीत का जश्न मनाया जा सके। मेन इन ब्लू ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता।

रोहित की अगुवाई वाली टीम जश्न मनाने के लिए शाम 5:00 बजे से मुंबई के मरीन ड्राइव और प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खुली छत वाली बस की सवारी करेगी।

टॉप हेडलाइंस

22 जुलाई से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 23 जुलाई को पेश होगा...

भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसदीय मामलों की अनिवार्यताओं के अंतर्गत, 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बजट सत्र 2024 के...

900 करोड़ से सशक्त होगी इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं, उप-मुख्यमंत्री ने दिये मास्टर प्लान...

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर की स्वशासी संस्था की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई।...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के अविवादित प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर जिले ने प्रदेश में नई मिसाल पेश की है...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तेज बरसात के बीच लोगों के पास पहुँचकर सुनी...

एक ही छत के नीचे स्थानीय बस्तियों के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार...

जबलपुर कलेक्‍टर ने लगाया ‘एक पेड़ माँ के नाम’, पेड़ को दिया ये नाम

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज अपने बंगले में 'एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव...

रेलवे की सौगात: माता वैष्णौ देवी एवं अमरनाथ यात्रियों के लिए जबलपुर से चलेगी...

रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों विशेषकर जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर...

स्तन कैंसर की जांच के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित की...

मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय अस्पताल इंदौर में डिजिटल मैमोग्राफी एवं टोमोसिंथेसिस मशीन की स्थापना को...

पीएम मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “इस्लामी गणराज्य ईरान...

पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर से की बातचीत और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने तथा...