Monday, July 8, 2024
Homeटॉप न्यूजइस बार मोदी मंत्रिमंडल में घट जाएगी यूपी की हिस्सेदारी, ये रही...

इस बार मोदी मंत्रिमंडल में घट जाएगी यूपी की हिस्सेदारी, ये रही संभावित मंत्रियों की सूची

लखनऊ (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नरेद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार यूपी में भाजपा को 29 सीटों का नुकसान हुआ है। 2019 में 62 सीटें मिली थीं, इस बार केवल 33 सीटें उसके खाते में है। ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी के मंत्रियों का कोटा भी कम होना तय माना जा रहा है।

मोदी सरकार 2.0 में यूपी से पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा 14 मंत्री थे। इनमें से सात मंत्री चुनाव हार गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से दस से कम मंत्री ही मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाएंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तों पिछड़े व वंचित समाज को कहीं ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सकता है। बता दें, 18वीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा के 33 और सहयोगी दलों के तीन सांसद जीते हैं।

ये बन सकते हैं मंत्री

मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रियों में यूपी से राजनाथ सिंह, प्रो0 एसपी सिंह बघेल और पंकज चौधरी को दोबारा मंत्री मंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं एनडीए के सहयोगी दलों से रालोद के जयंत चौधरी और अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम सीट हाथरस से सांसद चुने गए योगी सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, दूसरी बार सांसद बने शाहजहांपुर से सांसद बने अरुण कुमार सागर, मिश्रिख संसदीय सीट से दूसरी बार जीते अशोक रावत व हरदोई से दोबारा विजयी हुए जय प्रकाश के अलावा राज्यसभा सदस्य डा.के लक्ष्मण में से किसी को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। ये सभी सांसद वंचित समाज से आते हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र से आने वाले राज्यसभा सदस्य बाबू राम निषाद के नाम की भी राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री और पीलीभीत से सांसद बने जितिन प्रसाद तथा राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजयेपी में से किसी को मौका मिल सकता है। बीजेपी को अपने प्रभार वाले राज्य में अच्छी सफलता दिलाने पर बाजपेयी के अलावा राधा मोहन दास अग्रवाल व विजय पाल सिंह तोमर को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है।

मोदी सरकार के मंत्री जो दिल्ली नहीं पहुंचे

मोदी सरकार 2.0 में मंत्री रहे साध्वी निरंजन ज्योति, अजय मिश्रा टेनी, संजीव बलियान, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, भानु प्रताप वर्मा व कौशल किशोर इस बार चुनाव हार गए हैं। इन मंत्रियों के स्थान पर नये चेहरों को मौका मिलेगा। राजनीतिक विशलेषकों के अनुसार, मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में जातीय समीकरणों को खास तवज्जो मिलेगी। मोदी मंत्रिमंडल में पहले दो कार्यकाल की तरह इस बार सर्वसमाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना तय है।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में महिला क्रिकेटर सहित विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी, खेल...

मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया...

जान की बाजी लगाकर करंट से बचाई जान, ऊर्जा मंत्री, एमडी और कलेक्टर ने...

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत सोनकच्छ कस्बे में रेशम केंद्र की बारबेड फैंसिंग में फैले लीकेज करंट से सोनकच्छ निवासी सत्यम पिता...

Project PARI: दिल्ली में सौंदर्यबोधक भव्यता का निरूपण

भारत के समस्त सार्वजनिक कला-स्थल हमारी लोक कला और लोक संस्कृति की प्रतिच्छाया हैं। जब हम जन-कला की बात करते हैं,  तो हम इसे गतिशील...

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों में हुई...

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विभाग के प्रशासनिक ढांचे को अधिक कुशल एवं जनोन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत...

सीढ़ी से स्लिप होकर नीचे गिरा आउटसोर्स कर्मी, बिजली कंपनी ने दी तत्काल आर्थिक...

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत जबलपुर...

ट्रांसफार्मर ट्रांसपोर्टेशन के लिए किसानों को राशि का भुगतान करेगी बिजली कंपनी

बिजली कंपनी किसानों की हर संभव मदद कर रही है, खेत, मेड़ या ग्राम के फेल ट्रांसफार्मर को वितरण केंद्र या बिजली दफ्तर, स्टोर आदि तक लाने...

समय पर कार्यालय नहीं आने वाले लोक सेवकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, नि:शुल्क कोचिंग...

शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट की नि:शुल्क कोचिंग कराई जायेगी। इन विद्यार्थियों को विशेषज्ञ पढायेंगे। इंदौर के स्कूलों में...

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त अध्यापक-शिक्षक संवर्ग करेगा आंदोलन

एमपी के अनेक संभाग और जिलों में सरकार के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विगत छः सात वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों,...

70 लाख की वसूली के लिए बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 16...

बिजली कंपनी ने 70 लाख की वसूली के लिए बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए,  साथ ही...