Friday, October 18, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजअहमदाबाद-पटना के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद-पटना के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.04.2024 से 30.06.2024 (प्रत्येक रविवार) को अहमदाबाद स्टेशन से 16.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन (सोमवार) 03.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 06.35 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.45 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 02.07.2024 (प्रत्येक मंगलवार) को पटना स्टेशन से 01.00 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.30 बजे बीना, 19.30 बजे संत हिरदाराम नगर और अगले दिन (बुधवार) को 07.10 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गेरातपुर, नाडियाद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर