Saturday, December 28, 2024
Homeलाइमलाइटअनिल शर्मा ने की फिल्म 'वनवास' का टीज़र रिलीज करने की घोषणा

अनिल शर्मा ने की फिल्म ‘वनवास’ का टीज़र रिलीज करने की घोषणा

फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘वनवास’ का टीजर कुछ ही दिनों में रिलीज हाेने की घोषणा कर अपने फैंस काे उत्साहित कर दिया है। अनिल ने टीज़र से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें टैगलाइन है, ‘अपने ही देते हैं अपनों को वनवास’, जो एक ऐसी कहानी का संकेत देती है जो पारिवारिक संघर्ष और विश्वासघात से जुड़ी हुई है। यह दिलचस्प लाइन एक कहानी की ओर इशारा करती है, जो रिश्तों की उलझनों और उनके साथ आने वाले मुश्किलों और दर्दनाक चुनावों पर बात करती है।

अनिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “बस कुछ दिनों में टीजर जल्द आ रहा है ..वो त्रेता युग था जा, पिता ने कहा भी नहीं और पुत्र पिता के वचन का पालन करने चला गया वनवास और आज ?? परिवार के लिए एक पारिवारिक फ़िल्म 20 दिसंबर से सिनेमाघर में।” अनिल शर्मा के

बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘वनवास’ का टीजर कुछ ही दिनों में आ रहा है … सभी फैंस के लिए दिवाली से पहले का तोहफा’

कैप्शन में कहा गया है कि टीज़र जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा और फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अनुभवी एक्टर नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा हैं, जो अनिल शर्मा के बेटे हैं। उत्कर्ष ने गदर-2 में सनी देओल के बेटे का रोल किया था और उन्होंने गदर : एक प्रेम कथा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना डेब्यू किया था।

‘वनवास’ अपनी मजबूत परफॉर्मेंस और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह नाना पाटेकर और अनिल शर्मा का पहला सहयोग है। वर्ष 2023 की हिट फिल्म गदर-2 के बाद अनिल शर्मा अब ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर