Friday, December 27, 2024
Homeलाइमलाइटबॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की हॉलीवुड में एंट्री

बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की हॉलीवुड में एंट्री

मिशन इम्पॉसिबल 8 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इस ट्रेलर में टॉम क्रूज एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टॉम क्रूज़ के मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट से एक तस्वीर वायरल हो गई है। ये फोटो किसी और की नहीं, बल्कि एक्ट्रेस अवनीत कौर की है। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि अवनीत को मिशन इम्पॉसिबल 8 में काम करने का मौका मिला है।

मिशन इम्पॉसिबल 8 में नजर आएंगी अवनीत?

अवनीत कौर द्वारा मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट पर टॉम क्रूज के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस फोटो में अवनीत मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट पर टॉम के साथ बातचीत करती हैं और उनके साथ तस्वीरें लेती हैं। इस तस्वीर को शेयर करने से अवनीत को टॉम क्रूज़ के आगामी मिशन इम्पॉसिबल 8 में अभिनय करने का मौका मिलने की संभावना है। अवनीत मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट पर जाने और टॉम क्रूज़ से मिलने का मौका पाकर बहुत खुश हैं।

पहले भी मिशन इम्पॉसिबल में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड कलाकार

हॉलीवुड का टॉम क्रूज़ अभिनीत मिशन इम्पॉसिबल सीरिज़ वर्षों से दर्शकों की पसंदीदा सीरिज़ में से एक रही है। मिशन इम्पॉसिबल 8 अगले साल मई में रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले मशहूर अभिनेता अनिल कपूर मिशन इम्पॉसिबल 4 में नजर आए थे जो 2011 में रिलीज हुई थी। भले ही अवनीत मिशन इम्पॉसिबल 8 में नज़र आएंगी या नहीं, इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन इसका खुलासा तभी होगा जब सीरीज अगले साल रिलीज़ होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर