Friday, December 27, 2024
Homeलाइमलाइटजावेद जाफरी ने दिया धमाल-4 का अपडेट- शूटिंग अगले साल की शुरुआत में

जावेद जाफरी ने दिया धमाल-4 का अपडेट- शूटिंग अगले साल की शुरुआत में

जब कोई फिल्म हिट हो जाती है तो दर्शक उसे बार-बार देखना चाहते हैं। इसी का फायदा उठाकर मेकर्स तुरंत सीक्वल बना देते हैं। कई बार सीक्वल हिट होने पर भी मेकर्स उसी फिल्म का पार्ट 3 बनाने से नहीं चूकते। कॉमेडी के डबल डोज से भरपूर फिल्म ‘धमाल’ के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं। अब फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर अपडेट सामने आया है।

जावेद जाफरी ने ‘धमाल 4′ की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। जावेद ने कहा, “धमाल 4’ जरूर आएगी। हम सभी इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और सिनेमा भी। 60 और 70 के दशक में एक अलग माहौल था। फिल्मों में कॉमेडी अब पूरी तरह से बदल गई है। उम्मीद है कि ‘धमाल 4’ दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धमाल 4’ 2026 में रिलीज हो सकती है। डायरेक्टर इंदर कुमार के निर्देशन में ‘धमाल’ 2007 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया, जिसे ‘डबल धमाल’ कहा गया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद 2019 में धमाल का तीसरा पार्ट ‘टोटल धमाल’ आया, जिसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसे अभिनेता थे। अब फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ‘धमाल 4’ में कौन होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर