Saturday, December 21, 2024
Homeलाइमलाइट17 जनवरी 2025 को हर जगह रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म...

17 जनवरी 2025 को हर जगह रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड क्वीन और सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फैंस को इंतजार है, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट में बार-बार बदलाव किया जा रहा है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ को कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अब कंगना की ‘इमरजेंसी’ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

अब यह फिल्म आने वाले नए साल में 17 जनवरी को हर जगह रिलीज होगी।

दरअसल, कंगना की ये फिल्म अक्टूबर, 2023 में पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट बदल दी गई। इसके बाद कहा गया कि ये फिल्म 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी, लेकिन एक बार फिर ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट बदल दी गई। इसके बाद यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर से तारीख बदलकर कहा गया कि अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।

कंगना की ‘इमरजेंसी’ फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म के कलाकारों ने ‘इमरजेंसी’ का प्रमोशन भी शुरू कर दिया था। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन सेंसर बोर्ड की वजह से ये उम्मीद एक बार फिर नाकाम हो गई। अब आखिरकार 2025 में कंगना की इस फिल्म को वक्त मिल गया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ आने वाले नए साल में 17 जनवरी को हर जगह रिलीज होगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और आपातकाल के दौर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है। इस फिल्म में कंगना खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर, सतीश कौशिक भी अहम भूमिका निभाएंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर