Monday, December 16, 2024
Homeलाइमलाइटबॉक्स ऑफिस पर फिल्म पुष्पा-2 का जलवा जारी- देशभर में अब तक...

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पुष्पा-2 का जलवा जारी- देशभर में अब तक 824 करोड़ रुपये का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। फिर भी सुकुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। कमाई के साथ-साथ फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने शनिवार को भी जमकर कमाई की है।

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के दूसरे शनिवार को 62.3 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें से 46 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन ने की, जबकि तेलुगु वर्जन ने 13 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 27.5 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने देशभर में अब तक 824 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 498 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन ने की है। फिलहाल हिंदी वर्जन को तेलुगु वर्जन के मुकाबले दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कुल कमाई के मामले में ‘जवान’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर