Thursday, December 26, 2024
Homeलाइमलाइटफिल्म 'पुष्पा-2' ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में बनाया नया रिकॉर्ड

फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में बनाया नया रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। रिलीज से पहले फिल्म के टीजर और गाने ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। यह 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो रिलीज होने से पहले ही भारत के साथ विदेशों में भी धूम मचा रही है। ‘पुष्पा-2’ को 5 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यूएसए प्रीमियर 4 दिसंबर को होगा

यह 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म की अमेरिका में 15 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ‘पुष्पा-2’ को लेकर भारत के साथ-साथ अमेरिका के लोगों में भी उत्सुकता है। फिलहाल फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा-2’ का नया पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म ‘पुष्पा-2’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म ‘पुष्पा-2’ में अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। विलेन के किरदार में फहाद फासिल नजर आएंगे। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर बोल्ड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का रोमांचक मिश्रण लेकर आएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर