Sunday, December 22, 2024
Homeलाइमलाइटफिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फिल्म आखिरकार शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस हादसे पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक है। फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने पहले दिन देशभर में सिर्फ 1.47 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी है। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि फिल्म वीकेंड में कितनी कमाई करती है।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरन ने किया है। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर