वर्जनाएं- विनीता राहुरीकर

तोड़ दी हैं मैंने, हाँ मैंने
सारी वर्जनाएं जो अब तक
बौना बना रहीं थी मुझे
मेरे व्यक्तित्व की जड़ें काटकर

उखाड़ दिया है वो फर्श
अपने पैरों के नीचे का
जो मिट्टी से दूर रख बंजर कर रहा था
उपजाऊ धरती
नहीं होने दे रहा था मुझे
सृजन के बीज बो नहीं पा रही थी

गिरा दी हैं वो सारी दीवारें
जो मेरे हिस्से की धूप और हवा
रोक रही थी, और अंधेरों में
दम तोड़ने लगा था, मेरे बीज का
नवांकुर

तोड़ दी है वो छत भी मैंने आज
जो आकाश छूने से रोक रही थी
मेरे सृजन वृक्ष की टहनियों को
अब सारी वर्जनाओं से मुक्त
आज स्वयं
असीमित आकाश हूँ मैं

-विनीता राहुरीकर