आशा- रूपा रानी

मिली मुझे एक भोली सी आशा
जिसका स्वभाव बड़ा सीधा सा
हर वक्त होठों पर चुप्पी साधे
अपने ही ख़यालों के पीछे भागे

हर पल ग़म सहती जाती
पर उफ़ न करती वह ज़रा–सी
शांत, शालीन, शीतल उसका मन
सबसे करती वह अपनापन

ऐसी मिली मुझे है आशा
जिसकी न होती कभी पूरी आशा
आशा को आशा से ही निराशा
पर परमात्मा से मेरी भी एक आशा
पूरी कर दे आशा की भी आशा
क्योंकि आखिर वह मेरी ही आशा

-एच के रूपा रानी