ऐ कोरोना अब तू ले विदाई- गरिमा गौतम

ऐ कोरोना अब तू ले विदाई
जग में तूने भारी तबाही मचायी
रोजगार सब बंद हो गये
काम धंधे भी ठप्प हो गये
भूखों मरने की नौबत आयी
ऐ कोरोना अब तू ले विदाई
त्रस्त हुआ तुझसे हर प्राणी
घर में बंद नर-नारी
क्या राजा क्या रंक फकीरा
तूने धरा पर धाक जमाई
ऐ कोरोना अब तू ले विदाई
माना मानव दोषी धरा का
सृष्टि रचियता की सृष्टि का
तूने मानव को सबक सिखाया
हमको हमारी गलती समझ में आई
ऐ कोरोना अब तू ले विदाई

-गरिमा राकेश गौतम
कोटा, राजस्थान