कोरोना जनता जागरूकता- प्रीति

तुम रखना अपना खयाल
मैं रखू अपना खयाल

हुआ भारत अनलॉक
पर तुम न, घूमना बिना काम
करना नियमों का पालन
देना अपना सहयोग
रखना तुम अपना खयाल

हैं, यह समय सावधानी का
यह तुम रखना याद
एक फासला बनाए रखना
खुद को तुम बचाए रखना
मिलकर करोना को हैं, हराना
तो सावधानी बनाए रखना

किसी से हाथ, न मिलाना
करके तुम नमस्ते
देना सब को प्रेम

बार-बार धोना तुम, अच्छे से हाथ
सेनेटाइज का करना प्रयोग
बिना पहने माक्स, घर से न निकलना
बचाव ही इलाज़ हैं, यह तुम रखना याद

करना हैं कोरोना मुक्त भारत
देकर अपना अपना सहयोग
रखें जब हम सब सावधानी
नहीं बढ़े कोरोना बीमारी
रखना तुम अपना ख्याल
मत करना तुम नादानी

-प्रीति