विरासत जीवन की प्रगति का
एकता और मैत्री का मिला हमें
श्रावण पूर्णिमा के दिन प्रार्थना
रेशम के धागों में बुना हमने।
आरती की थाली में बहन की
भावनाओं का दीप जगमगाता है
भाई की कलाई पर राखी और माथे
आशीष का तिलक सज जाता है।
भाई बहन का प्यारा अनुबंध
उत्साह का उत्सव बन आता है
उज्जवल हो उन्नत हो सबका जीवन
चाहतों का शुभ संदेश दे जाता है।
सुजाता प्रसाद
शिक्षिका, सनराइज एकेडमी
मोटिवेशनल ओरेटर
नई दिल्ली
ईमेल: [email protected]