रक्तदान है महादान- सुरेंद्र सैनी

मानवता का हुआ है भान
बहुत कीमती मानव-जान
जीवन के अर्थ को समझो
तत्पर होकर बचाओ जान
रक्तदान है महादान

मत गिरने दो अपना ईमान
जनहित से देश बने महान
स्वार्थ को हमें तजना होगा
धरा रह जाए सब सामान
रक्तदान है महादान

सबका हित है सबके संग
साथ से होगा हर निदान
प्रकृति मे भी प्रेम भरा है
प्यारी लगती सुबह अजान
रक्तदान है महादान

जाने कितने लाचार पड़े है
रास्ते  कितने बीमार पड़े हैं
हरकोई है खुद तक सीमित
अब कौन संभालेगा कमान
रक्तदान है महादान

वक़्त कड़ा है,और दूरी  है
जाने किसकी मज़बूरी  है
कुछ संभव है,कुछ जरूरी है
हर बंदा कभी नहीं समान
रक्तदान है महादान

एक नया आयाम है
सर्वहित का पयाम है
सामाजिक सरोकार है
नहीं बनना कोई नाम
‘उड़ता’ करना इतना काम
रक्तदान है महादान

-सुरेंद्र सैनी बवानीवाल ‘उड़ता’
713/16, छावनी झज्जर,
हरियाणा- 124103
संपर्क- 9466865227
ईमेल- [email protected]