शान तिरंगा है: जयलाल कलेत

भारत का तिरंगा ही तो शान है,
हर मजहब के लोगों का अभिमान हैं

भारत महकता हुआ एक बाग है
तिरंगा हर भारतवासी का प्राण है

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सबका,
तिरंगे के लिए हम सबका ही बलिदान हैं

केसरिया, श्वेत और रंग हरी,
हर मजहब के लोगों का सम्मान है

आसमान में फहरे हुए, तिरंगे को,
हर भारतवासी का यही प्रणाम है

वेषभूषा और भाषा, भिन्न सही,
तिरंगे से ही भारत की पहचान है

शान वतन की, हम कभी न जाने देंगे,
हर हिन्दुस्तानी का यहीं फ़रमान है

जयलाल कलेत
रायगढ़, छत्तीसगढ़