स्वदेश प्रेम: मनीषा कुमारी

ना पूछो कितने जुल्म सहे
आज़ादी के उन मतवालों ने
देश के लिए दे दी प्राणाहुति
क्रांति की आग जलाने वालों ने

दंभ किया चूर दुश्मनों का
हुई ख़त्म गुलामी की रात
वीरों का संघर्ष हुआ सफल
तब आया स्वतंत्र प्रभात

स्वदेश प्रेम में थे वो डूबे
मातृभूमि थी माँ से बढ़कर
वतन अब तुम्हारे हवाले
कर गए सफ़र ये कहकर

मनीषा कुमारी आर्जवाम्बिका
पुण्यानंद पैलेस, फतेहपुर,
अररिया, बिहार