फ्रांस से भारत पहुंचे तीन और राफेल लड़ाकू विमान

फ्रांस से 3 और राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं। इन लड़ाकू विमानों के भारत पहुंचने पर भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि बुधवार 27 जनवरी को रात 8:30 बजे फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 3 और राफेल लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर एयर बेस पर पहुंच चुके हैं।

वायुसेना ने बताया कि सबसे खास बात ये है कि 7 हजार किलोमीटर की दूरी सभी 3 भारतीय वायुसेना के पायलट ने तय की है। भारतीय वायुसेना यूएई वायु सेना द्वारा प्रदान किए गए टैंकर समर्थन की गहराई से सराहना करती है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब राफेल विमानों की संख्या 11 हो गई है। 3 राफेल विमानों का दूसरा बैच पिछले साल नवंबर में जामनगर में उतरा था। इसके बाद ये यहां से अंबाला पहुंचे थे। 5 राफेल विमानों का पहला बैच 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरा था। 

साल 2021 के आखिर तक भारत में राफेल की पूरी खेप पहुंच जाएगी, जिसके तहत भारत को 36 राफेल विमान मिलेंगे। राफेल की एक स्क्वॉड्रन अंबाला में और एक हसीमाड़ा एयरबेस पर तैनात किए जाने की संभावना है।