उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ योगी मॉडल की WHO ने की सराहना

Yogi Model of Corona Management

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गये कदमों और कोरोना मैनेजमेंट के योगी मॉडल की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। WHO ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 1.41 लाख टीमों का गठन किया है, जो सराहनीय है।

WHO ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर घर जाकर टेस्टिंग के जरिए एक्टिव मामलों का पता लगाया जा रहा है और जिन लोगों में लक्षण हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए कुल 1,41,610 टीमों का गठन किया है और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21,242 सुपरवाइजर नियुक्त किए हैं, ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जा सके और कोरोना मरीजों की पहचान हो सके।

बताया जा रहा है कि जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी तो पहले दिन WHO की टीम ने 2,000 टीमों को मॉनिटर किया था और 10 हजार से ज्यादा घरों का दौरा किया था। इस पूरी प्रक्रिया में WHO भी उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता कर रहा है, WHO की तरफ से टीमों को ट्रेनिंग, माइक्रो प्लानिंग, रियल टाइम मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग में सहायता दी जा रही है।