पहल व सविता कथा सम्मान समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरिशंकर परसाई जन्मशती के वर्षारम्भ में साहित्यिक विधाओं पर दो दिवसीय आयोजन 14 व 15 जनवरी को रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में किया गया है।
14 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे से प्रथम सत्र में सागर के आशुतोष और देवास के प्रकाशकांत अपनी कहानियों का पाठ करेंगे। राजीव कुमार शुक्ल समकालीन उपन्यास पर पर व्याख्यान देंगे। इसी दिन शाम को 7 बजे से द्वितीय सत्र में दिल्ली के योगेन्द्र आहूजा और भोपाल के तरुण भटनागर कहानी पाठ करेंगे। बांदा के शशिभूषण मिश्र समकालीन कहानी पर व्याख्यान देंगे।
15 जनवरी को शाम 7 बजे के तृतीय सत्र में दिल्ली के ओम निश्चल समकालीन कविता पर व्याख्यान देंगे। इसी सत्र में दिल्ली के अरुण देव व लीना मल्होत्रा, भोपाल की नेहल शाह और जबलपुर के विवेक चतुर्वेदी व श्रद्धा सुनील कविता पाठ करेंगे। वरिष्ठ कथाकार व कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र दानी ने सभी से इस दो दिवसीय आयोजन में उपस्थिति का अनुरोध किया है।