मांटेसरी स्कूल (शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्था) के वर्ष 1977-78 के विद्यार्थियों का दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह का समापन भावुक क्षणों में इस निश्चय के साथ हुआ कि वे भविष्य में प्रत्येक वर्ष देश भर के विभिन्न हिस्सों में इसी उत्साह व उमंग के साथ एक बार एकत्रित होंगे। मांटेसरी 78 के विद्यार्थियों ने जब एक दूसरे विदा ली तो सब की आंखों में आंसू थे, लेकिन उनके भीतर इस बात की संतुष्टि थी कि वे सब 45 वर्षों के बाद पुन: उसी जोश के साथ एकत्रित हुए।
मांटेसरी 78 के विद्यार्थियों ने आज सपरिवार भेड़ाघाट का भ्रमण किया। भेड़ाघाट में पारिवारिक मिलन के साथ पूर्व विद्यार्थियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अनुपमा पालन टक्कर, संजय शुक्ला, अनिल दुबे, आनंद इंदुरख्या, पराग निगम, राजेश चौहान, अमित जैन ने एक से एक बढ़ कर गीतों की प्रस्तुति दी। लगभग पचपन वर्ष के अशेष तिवारी, सुबोध धांडे, अमर मेहता, संगीता इंदुरख्या खरया, अभिलाषा पारे काशिव, पवन जैन, राकेश बड़ेरिया ने संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति दे कर युवाओं को मात दी। अंजना सूद ने आयोजन में शामिल पूर्व विद्यार्थियों को रोचक गेम्स खिलवा कर अंतरंगता भर दी।
मांटेसरी 78 के समारोह में संगीता इंदुरख्या खरया, अशेष तिवारी, अमर मेहता, अमित जैन, सुबोध धांडे, पराग निगम, संजय शुक्ला, राजेश चौहान, विवेक वर्मा, अनिल दुबे, प्रतीक नेहरा, अंजना सूद, सुजाता पांडे, संगीता शुक्ला, सोनल शर्मा, दिनेश पहारिया, आनंद इंदुरख्या, राकेश बड़ेरिया, सुनीता यादव, नितिन टांकसाले, सीमा अग्रवाल, प्रभात कठल, अनुपमा ठक्कर, पारूल मेहता, निधि पांडे, विकास नेमा, पूर्णिमा मिश्रा, संजय भार्गव, विनय शुक्ला, योगेन्द्र जैन, नितिन राजे, अभिलाषा पारे काशिव, राजेन्द्र सिंह कौरव, पवन जैन, राजू जैन, डॉ अमिताभ मित्रा की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन पंकज स्वामी ने किया।