Saturday, July 27, 2024
HomeविशेषMPPMCL के ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में हुई शास्त्रीय और लोक...

MPPMCL के ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में हुई शास्त्रीय और लोक नृत्यों की मोहक प्रस्तुति

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक व कला प्रशिक्षण शि‍विर के समापन समारोह में 128 लड़कियों ने व‍िभ‍िन्न शैलि‍यों में छह नृत्य प्रस्तुत किए वहीं नवोदित तबला वादकों ने त्रि‍ताल में सामूहिक प्रस्तुति दे कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समापन समारोह में मुख्य अति‍थ‍ि जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता केएल गुप्ता, केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, परिषद के पदाध‍िकारियों सहित बड़ी संख्या में अभ‍िभावक व दर्शक उपस्थि‍त थे।

समारोह की शुरुआत दुर्गा अवतरण नृत्य से हुई। नृत्यांगनाओं ने उप शास्त्रीय शैली में दुर्गा शक्त‍ि, भक्त‍ि व समर्पण के भाव को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। नन्हें नर्तकों व नृत्यांगनाओं ने ने ढपली को प्रापर्टी के रूप में प्रयुक्त करते हुए अस्लामे इशकिया शीर्षक से चुलबुला नृत्य प्रस्तुत किया। प्रश‍िक्षण श‍िविर की प्रतिभागी 20 लड़कियों ने ज्वेल थीफ फिल्म के प्रसिद्ध गीत ‘होठों पर ऐसी बात’ को बंजारा शैली में नए रूप में प्रस्तुत कर के दश्रकों का मन मोह लिया। 25 छोटे बच्चों द्वारा फिल्मी गीतों पर आधारित पार्टनर सांग की प्रभावी नृत्य प्रस्तुति देखते ही बनी। 18 लड़कियों द्वारा बुंदेली राई लोक नृत्य से मंच पर सांस्कृतिक आंचलिकता प्रस्तुत हुई और यह सिद्ध हुआ कि श‍िविर के सभी प्रतिभागी अल्प समय में व‍िव‍िध नृत्य शैली में पारंगत हुए। समारोह का समापन वेस्टर्न डांस से हुआ और इसे श‍िविर की प्रतिभागी 20 लड़कियों द्वारा प्रस्तुत कर के माहौल को पूर्णता प्रदान की गई। 

समापन समारोह में की शुरुआत में गायन व वादन के प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना के साथ ‘हम को मन की शक्त‍ि देना’ प्रार्थना की प्रस्तुति दे कर भावुक वातावरण को निर्मित किया गया। समारोह का आकर्षण बहिन-भाई की जोड़ी रिद्द‍िमा शुक्ल व रिद्मय शुक्ल की गायन व तबला जुगलबंदी रही। समारोह का संचालन जयवंत वामन खारपाटे और आभार प्रदर्शन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रीय ने किया।

संबंधित समाचार