मप्र विद्युत मंडल बालक मंदिर स्कूल के बाल मेले में नई परंपरा का आरंभ: सम्मानित किये गए विद्यार्थी

मप्र विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित मप्र विद्युत मंडल बालक मंदिर हायर सेकेन्डरी स्कूल में 14 नवबंर को बाल-दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारंभ शाला अध्यक्षा डॉ अंजना तिवारी द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

नई परंपरा की शुरुआत करते हुए शाला प्रबंधन की ओर से डॉ अंजना तिवारी द्वारा शाला नायक राजेश गदारी और शाला नायिका संध्या जायसवाल के साथ प्राइमरी के प्रतिभाशाली बच्चों अस्मि पिंजारे तथा वंश साहू को सम्मानित करते हुए उन्हें मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित किया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा कई लजीज व्यंजनों, रोचक गेम्स एवं लकी ड्रा आदि के स्टाँल्स लगाये गये  जिसकी सभी ने सराहना की।

शाला समिति के आमंत्रित अतिथियों, शाला शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं कर्मचारी स्टाफ ने फूड स्टाल्स एवं गेम्स का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर महिला मण्डल एवं शाला प्रबंध समिति से श्रीमती नीलिमा भिकोंडे, श्रीमती नीता दीक्षित, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती कविता निगम एवं श्रीमती प्रतिभा पटेल उपस्थित थी।

बाल मेले का आयोजन प्राचार्य श्रीमती शशिकिरण श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ शिक्षिकाएं श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती मेघा देशपाण्डे एवं श्रीमती बिन्दु पिल्लई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।