एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 1 जून को सायं 6.00 बजे से रामपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता होंगे।
50 प्रशिक्षक सम्मानित व 770 प्रतिभागियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र-केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के समापन समारोह में ग्रीष्मकालीन खेल व कला प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के 35 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा एवं शिविर के प्रतिभागी रहे 770 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण-केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में नगर के सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशिक्षण शिविर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले इस आयोजन में क्रिकेट, फुटबाल, कुश्ती, हाकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, लान टेनिस, शरीर सौष्ठव एवं फिजिकल फिटनेस, स्केटिंग, कराटे, नृत्य, ड्राइंग-पेंटिंग, कैलीग्राफी, मेंहदी, क्राफ्ट और गायन-वादन का प्रशिक्षण दिया गया।