संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनेस्को ने कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है।
ये फैसला पेरिस में 13 से 18 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे1 अंतरसरकारी समिति के 16वें सत्र के दूसरे दिन लिया गया। इसके साथ ही भारतीय परंपरा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 आयोजनों को यूनेस्को की इस सूची में शामिल किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि हर भारतीय के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारी परंपराओं और लोकाचार को उजागर करती है और कोलकाता की दुर्गा पूजा एक ऐसा अनुभव है जो हर किसी के पास होना चाहिए।