नेमा दर्पण फॉउंडेशन के प्रथम वार्षिक प्रान्तीय सम्मेलन में हुआ शिक्षा सहायता अनुदान योजना का शुभारंभ

नेमा समाज के सेवा प्रकल्प निरमा दर्पण फाउंडेशन का प्रथम वार्षिक सम्मेलन छिंदवाड़ा में गोपी कृष्ण नेमा पूर्व विधायक इंदौर डॉक्टर पी नेमा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अभा नेमा वणिक समाज की अध्यक्षता एवं राकेश नेमा अध्यक्ष नेमा समाज जबलपुर डॉ आलोक गुप्ता अध्यक्ष नेमा समाज मेट्रो भोपाल के विशेष आतिथ्य में समाज शिवा के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपीकृष्ण नेमा पूर्व विधायक इंदौर ने अपने संबोधन में नेमा समाज के रूप में नेमा दर्पण फॉउंडेशन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि आईना अपना धर्म निभाता है दाग चेहरे के दिखाता है कविता को पढ़ते हुए कहा कि दर्पण वह है जो काले को काला दिखाता है और गोरे को गोरा दिखाता है यही कार्य नेमा दर्पण का होना चाहिए जो सही होगा वही करेंगे, यही दर्पण का मूल स्वरूप होना चाहिए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सेवा का संकल्प लेकर कार्य करने वाले समाज में कई संगठन कार्य कर रहे हैं भले ही उन्हें कंपटीशन हो रहा है लेकिन कंपटीशन इस बात का हो कि हम जो भी कार्य कर रहे हैं वह समाज हित में हो। उन्होंने कहा कि हम सेवा सुरक्षा और सेवा के 3 शब्द लेकर जब भी कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसके परिणाम सार्थक सिद्ध होंगे उन्होंने प्रभु नारायण जी ने मां को और पूरे फाउंडेशन ग्रुप को बधाई दी और समाज के लोगों से  फाउंडेशन के माध्यम से जुड़कर कार्य करने की बात कही।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर पी नेमा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा ने नेमा दर्पण फाउंडेशन के अच्छे आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि ने में फाउंडेशन जिस उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है, वह उस उद्देश्य में सफल हो और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर होते हुए हर जरूर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने में सफल हो। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राकेश नेमा अध्यक्ष नेमा समाज जबलपुर ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि दर्पण जिस तरह कार्य कर रहा वो सराहनीय है। ये भी जरुरी है कि नेमा समाज ऐसे समाज मे आता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सम्पन्न है तो एक आग्रह इस मंच से हम समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता इस फाउंडेशन के माध्यम से करें।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ आलोक गुप्ता ने प्रभुनारायण नेमा का अभिवादन करते हुए कहा कि उन्होंने इस मंच के माध्यम से सभी को एक माला में पिरोकर जोड़कर समाज मे एक एकता की धारा प्रभाहित की है आजकल समाज मे शोशल मीडिया का काफी उपयोग हो रहा है, इसके माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे है। नेमा दर्पण फॉउंडेशन के अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने अपने संबोधन में कहा कि नेमा दर्पण फॉउंडेशन नेमा समाज के जरूरतमंद स्वजनों की सहायता के लिए शिक्षा, चिकित्सा,विधि,रोजगार मार्गदर्शन व्यक्तिव विकास के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में कार्य के लिए संकल्पबद्ध है। हमारा पहला लक्ष्य सामाजिक बंधुओ को सेवा कार्य हेतु प्रोत्साहन कर समाज के हर व्यक्ति के मन मे यह विश्वस पैदा करना है कि जब भी जरूरत हो उनकी सहायता के लिए नेमा दर्पण फॉउंडेशन उनके साथ है।

नेमा दर्पण फॉउंडेशन की नेमा दर्पण शिक्षा सहायता अनुदान योजना का भी अतिथियों के लोकार्पण किया गया, जिसमें भविष्य में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद की जावेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले “नेमा दर्पण सम्मान” से समाज के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, गजलकार, शायर एव अनेक अन्तर्राष्टीय स्तर पर सम्मनित लघु फिल्मों के निर्माता सुधीर आजाद को एवं नेमा दर्पण सेवा सम्मान से अंचल पुनर्वास केंद्र जबलपुर के संचालक एवं सेवाभावी राजेन्द्र नेमा सम्मनित किया गया। नेमा समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिसमे श्रीमती अनिता नेमा उपाध्यक्ष नगरपालिका करेली, ऋतु उमंग गुप्ता पार्षद, श्रीमती संगीत अस्सु नेमा पार्षद नगरपालिका नरसिंगपुर, प्रदीप नेमा पंच एवं श्रीमती उमा ओम प्रकाश नेमा पंच ग्राम पंचायत आदेगाव को सम्मनित किया गया।

जिला इकाई छिन्दवाड़ा अध्यक्ष शैलेन्द्र नेमा, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा, युवा इकाई अध्यक्ष प्रियंक नेमा ने अपने स्वगत उद्बोधन में प्रदेश की कोने कोने से पधारे प्रदेश-जिला पदाधिकारियों, आजीवन संरक्षक एव आजीवन सदस्यों सहित उपस्थित सभी स्वजनों का प्रथम वार्षिक सम्मेलन में आत्मीय अभिनंदन किया। नेमा दर्पण फॉउंडेशन ने प्रान्तीय सचिव श्री सिद्धार्थ गुप्ता ने अपना सचिव प्रतिवेदन में विगत वर्षों के कार्यो की जानकारी देते हुए भविष्य के लक्ष्यों को प्रकाश डाला। नेमा दर्पण फॉउंडेशन ने प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेमा ने वर्ष 21-22 का प्रतिवेदन रखा एवं संस्था के आय व्यय की जानकारी देते हुए आवगत कराया कि संस्था में सेवा प्रकल्प में अलग अलग मद में अनुदान स्वीकार किया जाता है एवं उस अनुदान को उसी मद में व्यय किया जाता है।

नेमा दर्पण के वर्षभर के ऑनलाइन आयोजनों में रामायण क्विज के 22 के पुरस्कार में प्रथम शिवम नेमा आदेगाव को चांदी के राम सिंगासन, द्वितीय सुंदरम नेमा आदेगाव चांदी का राम झूला,तृतीय अनुराग नेमा छिन्दवाड़ा चांदी का राम दरबार,चतुर्थ सत्यम नेमा आदेगाव चांदी की हनुमान प्रतिमा, पंचम उषा दोषी चांदी की हनुमान प्रतिमा,श्रीमती अंजू नेमा जबलपुर चांदी की हनुमान प्रतिमा से पुरुस्कृत किया गया वर्ष 2022 के रामायण क्विज में प्रथम शिवम नेमा आदेगाव स्वर्ण पत्र रामदरबार, द्वितीय सुंदरम नेमा आदेगाव रजत पत्र रामदरबार, तृतीय श्रीमती भारती नेमा आदेगाव को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेमा दर्पण गीतमाला के जूनियर राष्ट्रीय स्वर सम्राट अवनि नेमा नरसिंहपुर, सीनियर राष्ट्रीय स्वर सम्राट सम्मान पलाश नेमा  सुजालपुर एवं सीनियर बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर पलक गुप्ता भोपाल को पुरस्कृत किया गया।

वार्षिक सम्मेलन को नेमा दर्पण फॉउंडेशन प्रबन्ध कार्यकरिणी के अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा (छिन्दवाड़ा), उपाध्यक्ष आंनद नेमा (जबलपुर), सचिव सिद्धार्थ गुप्ता (जबलपुर), कोषाध्यक्ष दिनेश नेमा (अमरवाड़ा) संयुक्त सचिव नितिन नेमा (नरसिंगपुर), संगठन सचिव अरविंद नेमा (छिन्दवाड़ा), प्रचार सचिव शरद नेमा (जबलपुर), मीडिया प्रभारी राम नेमा (हरदा) कार्यकरिणी सदस्य प्रकाश नेमा (सिवनी), डॉ अरुण नेमा (बालाघाट), श्रीमती सीमा नेमा (जबलपुर), श्रीमती प्रतिमा नेमा (छिन्दवाड़ा), श्रीमती निधि नेमा (जबलपुर) नेमा दर्पण फॉउंडेशन महिला इकाई प्रदेश संयोजक श्रीमती भारती नेमा भोपाल, नेमा दर्पण फॉउंडेशन इकाई अध्यक्ष भोपाल अनूप गुप्ता जबलपुर, अजय कमल नेमा, सिवनी महेश नेमा, हर्रई मोहन नेमा, अमरवाड़ा गोपाल नेमा ने संबोधित किया।

नेमा दर्पण फॉउंडेशन के महिला इकाई अध्यक्ष हरदा श्रीमती मंजू नेमा,जबलपुर, श्रीमती मंजुला नेमा, नरसिंगपुर, श्रीमती बबिता नेमा, बालाघाट श्रीमती प्रीति नेमा, सिवनी श्रीमती नीता नेमा, करेली श्रीमती अनिता नेमा, हर्रई श्रीमती प्रभा नेमा, भोपाल श्रीमती शैलजा नेमा अमरवाड़ा, श्रीमती सपना नेमा, नेमा दर्पण फॉउंडेशन युवा इकाई अध्यक्ष गाडरवाड़ा दीपक नेमा, नरसिंगपुर अनुराग नेमा, हर्रई योगेश नेमा, अमरवाड़ा मनीष नेमा, सिवनी संदीप नेमा, गोटेगांव अभिषेक नेमा, भोपाल राहुल नेमा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में द्वतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सामाजिक स्वजनों, महिलाओं बेटे बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसको सभी ने सराहा एवं प्रस्तुति हेतु प्रमाणपत्र देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश नेमा, संजय गुप्ता, विजय नेमा ट्रांसपोर्ट, सतीश नेमा, राजेश नेमा मेडिकल, मयंक नेमा, अंकित नेमा, रनीष नेमा, का सहयोग सराहनीय रहा।