नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है। आईआईएमसी को शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सलाह पर डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है।
यह आदेश आईआईएमसी नई दिल्ली और जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल), और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों पर लागू होगा।
इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी अब डॉक्टरेट डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत होगी।