Monday, November 18, 2024
Homeलोकमंचविद्युत महिला मंडल के जन्‍माष्‍टमी उत्सव में डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने...

विद्युत महिला मंडल के जन्‍माष्‍टमी उत्सव में डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने कहा- श्रीकृष्ण चरित्र से मिलता है सीखने का अवसर

मध्यप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के केजी विभाग व पालना घर के नन्हें बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में नन्हें  बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकी, नाटिका, सुदामा श्रीकृष्णा मिलन, फैंसी ड्रेस, कविता नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. अंजना तिवारी ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। कठिन से कठिन समय में धैर्य से काम लेकर कर्त्तव्‍यपथ पर आगे बढ़ने पर सफलता निश्चित है। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति द्वारा बच्चों को पुरस्‍कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति सुजाता सिंह, श्रीमति प्रतिभा पाणी, प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कुमारी रचना यादव व आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्त व द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में प्रभारी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर