गर्मी की छुट्टियों के साथ बच्चों को शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये प्रेरित करना उनके सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक सिद्ध होता है। गर्मी में बच्चों को क्रिएटिविटी गतिविधियों में व्यस्त रखने के उद्देश्य से आयोजित समर क्लब में यह उदगार मप्र विद्युत महिला मंडल जबलपुर की अध्यक्षता डाॅ. अंजना तिवारी ने व्यक्त किये।
समर क्लब में सदस्य बहनों ने हाउजी व अन्य इंडोर गेम का आंनद लिया तथा बच्चों में गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मकता क्रिएटिविटी पैदा करने के विभिन्न विधाओं पर चर्चा की। डाॅ. अंजना तिवारी ने कहा कि मप्र विद्युत महिला मंडल बहुत पहले से ही क्रिएटिविटी के लिये विभिन्न बहुआयामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती आयी है।
इस अवसर पर सचिव श्रीमति कविता निगम, कोषाध्यक्ष श्रीमति फरहत परवीन, सह-सचिव श्रीमति जयश्री मुलमुले, श्रीमति रजनी श्रीवास्तव, बालक मंदिर स्कूल की प्रबंधिका डाॅ. श्रीमति रश्मि श्रीवास्तव, सचिव श्रीमति प्रतिभा पाणी, पालनाघर की संचालिका श्रीमति प्रतिभा पटेल एवं अन्य सदस्य बहनें उपस्थित रहीं।