अंतरराष्ट्रीय सम्मान: कला एवं संस्कृति के विकास के लिए डॉ निशा को अल्जीरिया से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय के प्रस्ताव पर अल्जीरिया आर्ट कॉम्लेक्स कल्चर एंड पीस के प्रमुख अबला इस्माइल रेटताब एवम मोहम्मद अब्बास द्वारा मानद उपाधि से जयपुर निवासिनि डॉ निशा अग्रवाल को सम्मानित किया गया है। यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेजा गया है। उक्त सम्मान क्षेत्र में अपने कला, संस्कृति एवं साहित्य से निरन्तर लोगों को जोड़ने तथा लाभान्वित करने के लिए दिया गया है।

डॉ निशा निजी शिक्षण संस्था ( स्वामी विवेकानंद टी.टी. कॉलेज ) जयपुर में व्याख्याता पद पर हैं। ये शिक्षा विषय से पीएचडी हैं। डॉ निशा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। शिक्षण कार्य के साथ साथ डॉ निशा एक गायिका, लेखिका, कवयित्री, एंकर एवं स्क्रिप्ट राइटर है। इसके अतिरिक्त ये वाराणसी से प्रकाशित सच की दस्तक पत्रिका की जयपुर राजस्थान की ब्यूरो हेड हैं। जयपुर  रेडियो से जुड़ी हुई है। विज्ञान क्षेत्र से संबंध रखने के साथ साथ कला, साहित्य एवं संस्कृति क्षेत्र में भी विशेषकर रुचि रखती है।

डॉ निशा कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंचों से जुड़ी हुई है। कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखती है। गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती रहीं है। इनकी कार्यशैली कई लोगों के लिए  प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। डॉ निशा का कहना है कि इनको इनके रुचिकर क्षेत्रों में आगे बढ़ने में इनके पति, बच्चों एवं इनके दोस्तों का पूरा सहयोग है।