जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर अमूमन बारिश में दिखाई देने वाला खूबसूरत नजारा यहां से गुजरने वालों के साथ हो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह रह है। झील में जलपरी की अठखेलियां देखने लोग भी खबर मिलते ही पहुंच रहे हैं।
जबलपुर के रामपुर में मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन के समीप स्थित जलपरी झील लगातार होती बरसात से लबालब हो गई। ये जलपरी झील विद्युत विभाग के आधिपत्य में है और विद्युत विभाग ने इसे संवार के एक खूबसूरत पर्यटन स्थल का रूप दे दिया है।
प्रायः ऐसी स्थिति अगस्त माह में देखने को मिलती थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह की बरसात से यह स्थिति जुलाई माह के खत्म होने के पूर्व आ गई। पानी जलपरी को पार करते हुए सड़क पर बहने लगा और इससे एक खूबसूरत दृश्य दिखाई देने लगा है। जलपरी झील के एक छोर पर आराम करती हुई जलपरी का स्टेच्यू बना हुआ है, जब लबालब झील का पानी जलपरी के स्टेच्यू के आसपास से बहता है तो ये दृश्य बहुत मनभावन होता है, ऐसा प्रतीत होता है मानो कोई जलपरी झील में अठखेलियां कर रही है।