मधुशाला साहित्यिक परिवार एवं मूल मंत्र के संयुक्त तत्वावधान में राजसमन्द स्थित कन्हैया एजुकेशन सेंटर पर कविता एक्सप्रेस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परितोष पालीवाल ने की। मुख्य अतिथि गोपाल दास वैष्णव तथा विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश दीक्षित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विकास आमेटा ने मंत्रोच्चारण एवं हर्षित पालीवाल ने सरसवती वंदना से की।
कार्यक्रम में देव अजनबी, दीपक सोनी, प्रतीक प्रेमी ने गज़ल सुनाई। अन्नू राठौड़ ने रीट पर मोटिवेशन कविता एवं प्रेक्षा सेन एवं दीपिका मुंगना ने नारी सशक्तिकरण पर कविता सुनाई। मुकेश शर्मा, पायल खींची, प्रकाश जांगिड़ एवं हेमेंद्र सिंह ने हास्य कविताएं सुनाकर समा बांधा।
मधुशाला साहित्यिक परिवार के संस्थापक ने बताया कि कार्यक्रम में राजसमन्द के 20 से ज्यादा प्रतिभाशाली कवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन कन्हैया एजुकेशन सेंटर ने किया। संचालन तिलक राज श्रीमाली ने किया। आभार कन्हैया दीवाना, पायल बेदी एवं मधु जैन ने व्यक्त किया।