MPPMCL के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन, 777 प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशिक्षण शि‍विर का समापन गत दिवस तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि‍ एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता थे।

इस अवसर पर 777 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 44 प्रशि‍क्षकों को सम्मानित किया गया। शि‍विर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व‍िभ‍िन्न खेलों के 100 से अध‍िक प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाध‍िकारियों सहित बड़ी संख्या में नवोदित खि‍लाड़ी और उनके अभि‍भावक उपस्थि‍त थे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है श‍िविर

समारोह के मुख्य अतिथि‍ राजीव गुप्ता ने एक माह के श‍िविर को अनुशासित व बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व उसके प्रश‍िक्षकों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श‍िविर में प्रश‍िक्ष‍ित प्रतिभागी भविष्य में अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि एक माह का प्रश‍िक्षण श‍िविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होते हैं।

नगर के सबसे बड़े श‍िविर की व‍िश‍िष्ट पहचान

ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशि‍क्षण श‍िविर ने वर्तमान में नगर के सबसे बड़े खेल व कला प्रशि‍क्षण श‍िविर के रूप में अपनी विशि‍ष्ट पहचान स्थापित कर ली है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने विद्युत परिवार के साथ-साथ नगर के बच्चों के लिए बेहतर वातावरण, उत्कृष्ट प्रबंधन, न्यूनतम फीस और सर्वश्रेष्ठ प्रशि‍क्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

प्रश‍िक्षकों को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में अनूप सिंह चौहान, एमसी बलोधी, पंकज खत्री, कुशलपाल सिंह, पीके सेन, इकबाल खान, तरुण विजयकर, संजय झरबड़े, हेमंत पोतदार,पवन पटेल, एएम बहादुर, राजेश सिंह, कुलदीप बहादुर, क्रि‍स्टोफर नरोन्हा, शकील आफरीदी, बीएस त्रिपाठी, संजय केने, अजय उसेकवार, रवि पण‍िकर, कमलेश विश्वकर्मा, प्रतीक शर्मा, महेन्द्र सोनी, प्रदीप चौधरी, संजय पांडे, राजकुमार रजक, राजेश सोंध‍िया, संजय सिंह, कैलाश कहार, प्रवीण गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अश्वनी पांडे, रिषभ यादव को श‍िविर में उत्कृष्ट प्रश‍िक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी पुरस्कृत

प्रश‍िक्षण श‍िविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अध‍िक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट में दक्ष तिवारी, आघवन सिंह, चैतन्य यादव, शौर्य खुराना, गर्व मेघानी, कनिष्क सिंह राजपूत, रूद्र यादव, शुभ दुबे, चंदन लिखरे, अनुष्का द्विवेदी, कण‍िका सिंह, सुयश आहूजा, फुटबाल में शौर्य बहादुर, रिपुल कुमार, प्रांजल मोहन शर्मा, तन्मय कोरी, आरव नामदेव, स्वर्ण सक्सेना, यजुर पटेल, उज्जवल भल्ला, रूद्रप्रताप सिंह परस्ते, समर्थ ज्ञीवास्तव, सूर्यस जैन, पंचुल दुलानी, अदिति सिंह चौहान, अक्षरा महावर, अदिति पांडे हाकी में रितुजीत शुक्ला, सतीश राय, समीर मुराब, मोनिका शर्मा, काव्या भोयर, ओजस्वी सिंह मरावी बैडमिंटन में श‍िवाशीष पांडे, रणवीर सिंह बिंद्रा, आदित्य निकोसे, लक्ष‍ित मोहन शर्मा, प्रांजल मोहन शर्मा, प्रणव राज सिंह गूजर, अश‍िता कुशवाहा, अनन्या गुप्ता, आन्या पटेल, निरवी श्रीवास्तव, दिव्यांशी अग्रवाल टेबल टेनिस में हिमांशु टेकाम, हर्ष‍ित उपाध्याय, कुश पांडे, वैष्णवी केशरवानी, तन्वी श्रीवास्तव, देवांशी सिंह, लव पांडे लॉन टेनिस में अमरदीप सिंह, रचित पांडे, वालीबाल में गीतांश पंड्या, अनुकरण चौबे, अंशु विश्वकर्मा, शुभ‍ि सिंह, आख्या जगवानी, सोनाक्षी कनौजिया, अक्ष‍िता गुप्ता, कुश्ती में पीयूष यादव, कन्हैया सिंगरहा, श्याम सिंगरहा, अंश सिंगरहा फिजिकल फिटनेस में अक्षत श्रीवास्तव, आस्था गंगराडे, अ‍िदित रजक मार्शल आर्ट में कनिष्क सिंह राजपूत, सत्यम भलावी, श‍िवांश चौहान, श्रेया राय, राजनंदनी, सौम्या श्रीवास, स्केट‍िंग में अंश पटेल, संस्कार मेहता, आरव श्रीवास्तव, श्रीकुमार विश्वकर्मा, अमर रंगराडे, सार्थक गोस्वामी, दिव्या सिंह, प्रिशा अहिरवार, दिव्यांशी सिंह, लक्षि‍ता सिंह, भाव्या गोस्वामी, अनिका तिवारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव व जयवंत वामन खारपाटे ने किया।