पहल व अन्विति के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर को सायं 6 बजे रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में मुक्तिबोध की स्मृति में व्याख्यान और कविता केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अन्विति के संपादक व कथाकार राजेन्द्र दानी ने जानकारी दी कि दूरदर्शन व आकाशवाणी नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक व प्रख्यात कवि लीलाधर मंडलोई मुक्तिबोध की गद्य रचनाओं पर व्याख्यान देंगे।
दूसरे चरण के कार्यक्रम में मुक्तिबोध की कविता शीर्षक के अंतर्गत मुक्तिबोध की किसी एक कविता पर कवि की टिप्पणी और कविता पाठ में जबलपुर के राजीव कुमार शुक्ल, भारती वत्स, विवेक चतुर्वेदी व भोपाल की श्रद्धा श्रीवास्तव की सहभागिता रहेगी।