Friday, October 18, 2024
Homeलोकमंचनैनो एवं ड्रोन तकनीक से खुलेगा किसानों की समृद्धि का रास्ता, जबलपुर...

नैनो एवं ड्रोन तकनीक से खुलेगा किसानों की समृद्धि का रास्ता, जबलपुर में एक और किसान को ड्रोन का वितरण

जबलपुर के पाटन रोड पर स्थित इफको के संभागीय केंद्र मे आयोजित ड्रोन वितरण कार्यक्रम मे भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. केके अग्रवाल के करकमलों से जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लॉक के तालाड ग्राम के प्रगतिशील कृषक, युवा ड्रोन उद्यमी, प्रशिक्षित पायलट श्री राघवेंद्र यादव को प्रदान किया गया।

इफको के केंद्र मे आयोजित इस कार्यक्रम में जितेंद्र पटेल ‘देसी’ सचिव, किसान सेवा सेना संगठन जबलपुर, पंकज गुप्ता प्रभारी विपणन संघ सिहोरा, अनूप मिश्रा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

केके अग्रवाल ने इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के इस अभिनव प्रयास हेतु  धन्यवाद देते हुए कहा कि इफको की इस पहल से ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा, साथ ही नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर उर्वरक उपयोग क्षमता में भी काफी वृद्धि होगी, विशेष रूप से पारंपरिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले पर्यावरण एवं भूमि के नुकसान से भी बचा जा सकेगा व विदेशी मुद्रा के रूप में अनुदान की राशि की भी बचत होगी, उन्होंने सिहोरा क्षेत्र के कृषकों से उक्त तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के आह्वान किया।

राजेश कुमार मिश्रा उप महाप्रबंधक (विपणन) द्वारा जानकारी दी गई कि इफको द्वारा ग्रामीण युवा ड्रोन उद्यमियों को पूरे भारतवर्ष में लगभग 2500 ड्रोन दिए जा रहे हैं, जिसके तहत उनको ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्रदान कर सर्टिफाइड पायलट का लाइसेंस भी संस्था द्वारा उपलब्ध किया जाता है, बहुत ही कम कीमत पर ₹300 प्रति एकड़ की दरों पर उक्त स्प्रे जिले के कृषकों के लिए उपलब्ध रहेगी, धान की फसल में पानी भरे होने के कारण हाथ से स्प्रे करना संभव नहीं होता है, किंतु ड्रोन के द्वारा भरे खेत में आसानी से स्प्रे का कार्य किया जा सकता है।

साथ ही अरहर, गन्ना, मक्का जैसी ऊंची फसलों में हाथ से स्प्रे करना संभव नहीं होता है। ड्रोन के माध्यम से आसानी से स्प्रे किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा नैनो उर्वरकों, जल विलय उर्वरकों, कीटनाशक दवाइयां एवं फफूंद नाशक दवाइयां का किसान भाई आसानी से अपने फसलों में स्प्रे कर सकते हैं। सभी किसान भाइयों से आग्रह किया गया है कि वे इफको किसान उदय एप के माध्यम से स्प्रे हेतु अपने आर्डर लगा सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर