नेमा दर्पण फॉउंडेशन छिन्दवाड़ा की वरिष्ठ, युवा एवं महिला इकाई का किया गया विस्तार

“नेमा दर्पण फॉउंडेशन” छिंदवाड़ा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक राजेश नेमा (सिंगोड़ी वाले) के निवास सत्यम शिवम कालोनी छिंदवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ, युवा एवं महिला इकाई का विस्तार प्रांतीय संगठन सचिव अरविंद नेमा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें वरिष्ठ इकाई में अध्यक्ष शैलेंद्र नेमा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  विजय नेमा (अमरवाड़ा वाले), उपाध्यक्ष  विजय नेमा (नेमा ट्रांसपोर्ट), सचिव संजय गुप्ता, सहसचिव सतीश नेमा एवं राजेश नेमा (बसंत कालोनी), कार्यकारिणी सदस्य उमेश नेमा, अखिलेश नेमा, संजय नेमा (वर्धमान सिटी), राजेश नेमा (सिंगोड़ी वाले),  राजकुमार नेमा मनोनीत किया गया।

महिला इकाई छिंदवाड़ा में अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नीलेश नेमा, उपाध्यक्ष श्रीमती अनुभा शेलेन्द्र नेमा एवं श्रीमती पूजा राजेश नेमा, सचिव श्रीमती सोनिया नितिन नेमा, सहसचिव श्रीमती लालिमा राजेश नेमा एव श्रीमती आकांक्षा रनीश नेमा, कार्यकरिणी सदस्य श्रीमती संध्या सतीश नेमा, श्रीमती प्रीति संजय गुप्ता, श्रीमती रश्मि यगनेश नेमा, श्रीमती नीतू उमेश नेमा, श्रीमती वरुण मयंक नेमा को मनोनीत किया गया। युवा इकाई छिंदवाड़ा में अध्यक्ष प्रियंक नेमा, उपाध्यक्ष अंकित नेमा, सचिव रनीश नेमा (एडवोकेट), सहसचिव शशांक नेमा को मनोनीत किया गया।

बैठक में नेमा दर्पण फॉउंडेशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन के अभूतपूर्व सफल  आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष  प्रभुनारायण नेमा ने प्रदेश कार्यकरिणी की ओर उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं आजीवन सदस्यो को बधाई देते हुए आभार प्रगट किया। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर विचार निर्णय लिया गया कि आगामी समय मे नेमा दर्पण फॉउंडेशन छिंदवाड़ा की तीनो इकाई सयुक्त रूप से वृद्धश्रम में वृद्ध जनो को भोजन, नर्मदा दर्शन बरमान घाट भ्रमण कार्यक्रम, अमरवाड़ा एवं हर्रई के नेमा मानस मंडल आमंत्रित कर सुंदरकांड पाठ, महिला आहार परामर्श शिविर आयोजित करने एवं छिंदवाड़ा इकाई की सयुंक्त बैठक प्रति 3 माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक के आयोजन में सरहनीय योगदान हेतु विजय नेमा (अमरवाड़ा वाले) एवं राजेश नेमा (सिंगोड़ी वाले) का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में प्रभुनारायण नेमा, अरविंद नेमा, विजय नेमा (अमरवाड़ा वाले), गोपाल नेमा, राजेश नेमा (MPEB), शेलेन्द्र नेमा, विजय नेमा (नेमा ट्रांसपोर्ट) सतीश नेमा, अखिलेश नेमा, राजेश नेमा (सिंगोड़ी वाले), उमेश नेमा, राजेश नेमा (कृषि केंद्र), सुभाष नेमा, रनीश नेमा, यगनेश नेमा, अंकित नेमा, श्रीमती प्रतिमा नेमा, श्रीमती अनुभा नेमा, श्रीमती श्रद्धा नेमा, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती संध्या नेमा, श्रीमती सोनिया नेमा, श्रीमती लालिमा नेमा, श्रीमती आकांक्षा नेमा, श्रीमती वरुणा नेमा, श्रीमती रश्मि नेमा, श्रीमती पूजा नेमा आदि उपस्थित रहे।