मातृत्व दिवस पर नेमा दर्पण फॉउंडेशन ने किया मातृशक्ति का सम्मान, आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

मातृत्व दिवस के अवसर पर नेमा समाज के सेवा प्रकल्प “नेमा दर्पण फॉउंडेशन” महिला इकाई छिंदवाड़ा के द्वारा आयोजित महिला एवं बच्चों के निशुल्क स्वास्थ जाँच एवं आहार परामर्श शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नेमा समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती जानकी नेमा, श्रीमती शीला नेमा, श्रीमती ताराबाई नेमा एवं श्रीमती सीता नेमा का शाल एवं श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित महिला एवं बच्चों के नि:शुल्क स्वास्थ जाँच एवं आहार परामर्श शिविर में डॉ श्रीमती गरिमा नेमा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ श्रीमती सोनल नेमा (होमियोपैथी विशेषज्ञ) एवं प्राची नेमा (आहार विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करते हुए महिलाओ एवं बच्चों की जांच कर स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी दी और संतुलित आहार का परामर्श भी दिया।

नेमा दर्पण फॉउंडेशन की प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्रीमती प्रतिमा नेमा ने कहा कि परिवार एवं समाज के उत्थान में मातृशक्ति का सदैव योगदान रहा है और मातृशक्ति सदैव पूजनीय रही है। नेमा दर्पण फॉउंडेशन की महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा ने कहा कि नेमा दर्पण फॉउंडेशन नेमा समाज मे सेवा प्रकल्प के रूप में कार्य कर रहा है इससे नेमा समाज महिलाओ को एक नई दिशा ही नही सेवा कार्यो की प्रेरणा मिली है हम अपने संकल्प को लेकर आगे और अधिक सक्रियता से सेवा कार्यो को करते रहेंगे।

महिला इकाई की सचिव श्रीमती सोनिया नेमा ने बताया कि इस शिविर में 42 महिलाओ का आहार परामर्श, 28 महिलाओ की स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण एवं 11 बच्चों का स्वास्थ परिक्षण किया गया। शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए डॉ श्रीमती गरिमा नेमा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ श्रीमती सोनल नेमा (होमियोपैथी विशेषज्ञ) एवं प्राची नेमा (आहार विशेषज्ञ) का भी नेमा दर्पण फॉउंडेशन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा एवं आभार उपाध्यक्ष श्रीमती अनुभा नेमा ने किया।

इस अवसर पर श्रीमती तारा बाई नेमा, श्रीमती शीला बाई नेमा, श्रीमती जानकी नेमा, श्रीमती सीता नेमा, श्रीमती दुर्गा प्रमोद नेमा, श्रीमती मंजू अरविंद नेमा, श्रीमती ममता नेमा, श्रीमती अनुभा नेमा, श्रीमती प्रतिमा नेमा, श्रीमती श्रद्धा नेमा, श्रीमती अरुणा नेमा, श्रीमती नीतू उमेश, श्रीमती अनिता नेमा, श्रीमती दुर्गा अरविंद, श्रीमती सरोज नेमा, श्रीमती सोनिया, श्रीमती ज्योति राजेन्द्र नेमा, श्रीमती लालिमा नेमा, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती पूजा नेमा, श्रीमती शिवागी नेमा, श्रीमती उत्तरा अजय नेमा, श्रीमती मनीषा नेमा, श्रीमती आकांक्षा नेमा, श्रीमती रश्मि, श्रीमती अंजली नेमा, श्रीमती वरुणा नेमा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।