नेमा दर्पण फॉउंडेशन का प्रथम वार्षिक मिलन समारोह एवं अधिवेशन छिन्दवाड़ा में होगा आयोजित

नेमा दर्पण फॉउंडेशन के आजीवन सदस्यों का प्रथम वार्षिक मिलन समारोह एवं सम्मेलन 18 दिसंबर 22 दिन रविवार को छिन्दवाड़ा में आयोजित किया जावेगा। उक्तशय का निर्णय राजेश प्रतिमा नेमा के निवास पर आयोजित  छिन्दवाड़ा इकाई की बैठक में लिया गया। बैठक में छिन्दवाड़ा के सभी स्वजातीय बंधुओ को भी आमंत्रित करने एवं सहभगिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

कर्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों में उत्साह देखा गया, जिसमें महिला व  युवा इकाई ने भी अपनी सहभगित सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। आयोजन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें आयोजन के आमंत्रण और संपर्क स्वागत प्रभारी अरविंद नेमा, कार्यक्रम स्थल आवास एवं भोजन के लिए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र नेमा, सम्पूर्णआयोजन के संयोजन एवं समन्वय के लिए राजेश नेमा, द्वितीय सत्र के संस्कृतिक आयोजन, प्रतियोगिता एवं मंच व्यवस्था आदि के लिए श्रीमती श्रद्धा नेमा को जिम्मेदारी सौपी गई। 

यह भी  निर्णय लिया गया कि सभी प्रभारी अपनी सुविधा के अनुसार समिति में अन्य सदस्यों का चयन एक सप्ताह में करके अपनी सूची आयोजन के संयोजक एवं समन्वयक राजेश नेमा के पास सोपेंगे, जिसकी अंतिम घोषणा आगामी बैठक में की जावेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्थिक स्वेच्छा अनुदान सहयोग राशि संकलित करने का प्रस्तव रखा गया जिस पर सभी ने सहमति दी। संजय नेमा, राजेश नेमा, श्रीयंक नेमा, अभिलाषा नेमा, श्रीमती सुधा नेमा, श्रीमती प्रीति गुप्ता की आजीवन सदस्यता की घोषणा की गई। श्रीमती प्रतिमा नेमा ने उपस्थित जनों का प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से आभार व्यक्त किया।

बैठक में प्रभुनारायण नेमा, अरविंद नेमा, शैलेन्द्र नेमा, राजेश नेमा, संजय गुप्ता, डॉ पवन नेमा, संजय नेमा (लालबाग), संजय नेमा, उमेश नेमा, अखिलेश नेमा, सुभाष नेमा, रनीष नेमा, श्रीमती प्रतिमा नेमा, श्रीमती नीतू नेमा, श्रीमती श्रद्धा नेमा, श्रीमती अनिता नेमा, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती सोनिया नेमा, श्रीमती आकांक्षा नेमा, श्रीमती रश्मि नेमा, शिवंगी नेमा आदि उपस्थित थे।